mainरतलाम

दूरस्थ अंचल के विद्यालयों के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

रतलाम 17 मई(इ खबरटुडे)।आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत संचालित हाई स्कूल में कक्षा 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 82.05 प्रतिशत रहा। परीक्षा में सम्मिलित कुल 808 परीक्षार्थियों में से 663 परिक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की जिसमें 245 प्रथम, 338 द्वितीय एवं 80 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

विभागीय संस्था शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रावटी, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवगढ़, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापुर माताजी, हाई स्कूल डाबड़ी, मकोडियारूण्डी एवं इन्द्रावलकला का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा।
 इस वर्ष के परीक्षा परिणामों में उसका सकारात्मक प्रभाव
 कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना की छात्रा कुमारी प्रज्ञा ने 577 अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में स्थान प्राप्त किया। सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने बताया कि कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के नेतत्व  और मार्गदर्शन में पठन-पाठन की गुणवत्ता में विशेष सुधार के लिये निरंतर विशेष प्रयास किये गये है। इस वर्ष के परीक्षा परिणामों में उसका सकारात्मक प्रभाव भी दिखाई दिया है।

Back to top button