January 24, 2025

दिल्ली के शाहीन बाग फायरिंग मामले में खुलासा, पुलिस का दावा – AAP से जुड़ा है आरोपी कपिल गुर्जर

04_01_2020-attack_at_nankana_sahib

नई दिल्ली,04 फरवरी (इ खबर टुडे)। दिल्‍ली के शाहीन बाग में हुई फायरिंग के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने बड़ा खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है. यही नहीं आरोपी कपिल के पिता गजे सिंह भी आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है.पुलिस ने बताया कपिल ने खुद एसआईटी की पूछताछ में यह बात बताई है. कपिल ने बताया कि उसने और उसके पिता ने साल 2019 के शुरुआती महीने में आप की सदस्यता ली है. आरोपी के बयान के बारे में क्राइम ब्रांच ने कोर्ट को सूचित कर दिया है.

पुलिस की क्राइम ब्रांच के अनुसार कपिल गुर्जर के मोबाइल फोन और जांच में पता चला है कि वह पार्टी का सदस्य था. साथ ही आरोपी के मोबाइल से कुछ फोटो भी मिले हैं. इन फोटोज में आरोपी कपिल गुर्जर और उसके पिता गजे सिंह आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी और आप सांसद संजय सिंह के साथ नजर आ रहे हैं.

वहीं कपिल के पिता गजे सिंह दिल्ली में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के साथ तस्वीरों मे नजर आ रहे हैं. इन फोटोज के अनुसार करीब एक साल पहले कपिल आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेता हुआ नजर आ रहा है. उस वक्त कपिल और उसके पिता के साथ साथ कपिल के करीब एक दर्जन से ज्यादा साथियों ने आप पार्टी की सदस्यता ली थी.

जो तस्वीरें क्राइम ब्रांच के हाथ लगी हैं उनके अनुसार कपिल बकायदा आम आदमी पार्टी की टोपी लगाए हुए हैं. बता दें कि कपिल इस वक्त क्राइम ब्रांच की कस्टडी में है. कपिल ने फायरिंग के बाद अपना व्हाट्सएप डिलीट कर दिया था.

क्राइम ब्रांच ने व्हाट्सएप चैट और बाकी चीजें फोन से बरामद की हैं और उन्हीं के आधार पर खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक 30 जनवरी को कपिल बाइक से अपने दोस्त सार्थक के साथ शाहीन बाग पहुंचा था और दो राउंड फायरिंग की थी. फिलहाल क्राइम ब्रांच सार्थक से पूछताछ कर रही है.

You may have missed