November 23, 2024

कन्टेनर डिपो जुडा राष्ट्रीय नेटवर्क से

रतलाम के विकास को मिलेगी गति

रतलाम 20 जून (इ खबरटुडे)।  कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया का रतलाम डिपो राष्ट्रीय नेटवर्क ईडीआई (इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज) से जुड़ गया है, इसका शुभारम्भ सांसद दिलीपसिंह भूरिया की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर केन्द्रीय सीमा व उत्पाद शुल्क विभाग उपायुक्त अनुराधा मिश्रा, डिपो के टर्मिनल मैनेजर विजय प्रतापसिंह, संभागीय उद्योग संघ अध्यक्ष संदीप  व्यास सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने बताया कि वर्ष 2009 में रतलाम में स्थापित हुए कंटेनर डिपो को ईडीआई से जोड़ने की मांग पिछले काफी समय से लंबित थी, जिस पर रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप की पहल पर  मैंने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का ध्यान दिलाया। इस हेतु विभाग ने 16 जून को अधिसूचना जारी की।  इस नई सौगात का रतलाम सहित सम्पूर्ण मालवांचल को बड़ा लाभ यह होगा कि कृषि उत्पादों को अब सीधे आयात-निर्यात की ऑनलाईन सुविधा प्राप्त होगी, जिससे रतलाम के विकास में चार चांद लगेंगे।
विधायक श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम डिपो के इस सौगात से जुड़ने के साथ गेहूं आधारित उत्पादों के आयात-निर्यात से क्षेत्रीय कृषकों को लाभ होगा तथा व्यापार, व्यवसाय को नई दिशा मिलेगी। इस सम्बन्ध में केन्द्रीय वित्तमंत्री से चर्चा के साथ ही त्वरित कार्यवाही आरम्भ हुई। इस सुविधा के आरम्भ होने से रतलाम अब महानगरों की कतार में शामिल हो गया है।
कार्यम में अतिथिद्वय ने कंटेनर डिपो में नई सेवा शुभारम्भ का अवलोकन किया। टर्मिनल मैनेजर श्री सिंह ने कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। सब्जी व फल का निर्यात कैसे हो? इस पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा शासन स्तर पर अन्य किसी प्रकार की सुविधा हेतु भी जानकारी सांसद द्वारा ली गई।
उपायुक्त श्रीमती मिश्रा ने बताया कि इस सुविधा से उद्योगपतियों को फूड व अनाज आदि के निर्यात में सहूलियत होगी। अब जो भी माल डिपो से निर्यात किया जाएगा, वह ईडीआई ऑनलाईन सिस्टम के जरिए होगा।  कार्यम में चेम्बर ऑफ कामर्स अध्यक्ष कांतिलाल छाजेड़, कर सलाहकार परिषद् पूर्व अध्यक्ष दिलीप पाटनी, संभागीय उद्योग संघ सचिव अरिहंत पोरवाल, जयन्त वोहरा, निर्मल लूनिया, दिनेश धुत, जिला उपाध्यक्ष मनोहर पोरवाल, अशोक चौटाला सहित प्रमुखजन उपस्थित थे।

You may have missed