December 24, 2024

West Bangal Election: कांथी की चुनावी रैली में गरजे PM मोदी, गरीब का बच्चा भी समझ गया दीदी का खेल

04_08_2020-modi_ram_202085_133647

कोलकाता,24 मार्च(इ खबरटुडे)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्वी मिदनापुर के कांथी में चुनावी रैली को संबोधित किया और अपनी चुनावी प्रतिद्वंद्वी ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल के कोने से कोने से अब एक ही आवाज़ आ रही है, बंगाल के हर घर से एक ही आवाज़ आ रही है कि 2 मई दीदी जाछे और आसोल परिवर्तन आछे।

कोलकाता,24 मार्च(इ खबरटुडे)।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब जरूरत होती है तब दीदी दिखती नहीं, जब चुनाव आता है तो कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे! यही इनका खेला है। पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा ये खेला समझ गया है। आज पूरा पश्चिम बंगाल दीदी से पूछ रहा है कि एम्फन की राहत किसने लूटी? गरीब का चावल का किसने लूटा? एम्फन के सताए लोग, आज भी टूटी हुई छत के नीचे जीने को मजबूर क्यों हैं। इस सब कारणों का जवाद दीदी को देना चाहिए।

कांथी का ही रहने वाला है अधिकारी परिवार
पश्चिम बंगाल चुनाव में इस बार अधिकारी परिवार के रसूख पर सभी की निगाहें हैं। आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ( TMC) को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाला प्रभावशाली अधिकारी परिवार कांथी के ही रहने वाला है। कांथी जिले में विशेष रूप से अधिकारी परिवार का खासा दबदबा है। यहीं से सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ ममता बनर्जी भी उम्मीदवार हैं। सुवेंदु के पिता शिशिर अधिकारी यहीं से सांसद हैं और हाल ही में टीएमसी छोड़कर गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। इसके अलावा सुवेंदु के भाई व तमलुक से सांसद द्विव्येंदु अधिकारी भी प्रधानमंत्री की रैली के दौरान भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का चौथा दौरा
भाजपा के लिए बंगाल चुनाव नाक का सवाल बन गया है। बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में चुनाव होने हैं और दो मई को नतीजे आएंगे। इससे पहले भाजपा और टीएमसी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां बीते एक सप्ताह में चार बार चुनावी रैली कर चुके हैं। बीते दो माह की बात की जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक पश्चिम बंगाल में आठ बार दौरा कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कांथी में रैली से एक दिन पहले मंगलवार को टीएमसी ने शक्ति प्रदर्शन की कोशिश की। तृणमूल कांग्रेस के सांसद व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने रोड शो किया था। पीएम मोदी की चुनावी रैली से एक दिन पहले ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी पीएम नरेंद्र मोदी व भाजपा के खिलाफ जमकर गरजे। उन्होंने हाल ही में पार्टी छोड़ने वाले कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी व उनके पिता शिशिर अधिकारी पर भी जमकर हमला बोला।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds