mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम /बोहरा समाज के युवक से मार पीट करते हुए विडियो वायरल, आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

रतलाम,29 जनवरी (इ खबरटुडे)। शहर में बीते दो दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे दो युवक एक विशेष सम्प्रदाय के व्यक्ति से मारपीट करते हुए गाली गलोच करते हुए देखे जा रहे है। वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोगो का आक्रोश बढ़ने लगा। उक्त मामला पुलिस के समक्ष पहुंचने पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार मामला दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है। जहा दो युवक बोहरा समाज के एक व्यक्ति से गाली -गलौच कर उसके साथ मार-पीट कर रहे थे। उक्त वीडियो त्रिपोलिया गेट क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में पीट रहा युवक कई बार माफ़ी भी मांग चूका था। बावजूद आरोपी युवक उसके लगातार मारपीट और गालीगलोच कर रहा था।

मामला पुलिस के समक्ष पहुंचने पर पुलिस ने वायरल विडियो के संज्ञान में आने पर पीड़ित व्यक्ति की तलाश की गई व पीड़ित सैफुदीन पिता गुलाबनबी पाटलीबाला निवासी सईफ़ी मोहल्ला चाँदनी चौक रतलाम की रिपोर्ट पर थाना माणक चौक में अपराध क्र:- 41/22 धारा :-323,294,506 भा0द0वि0 का आरोपी वीरेंद्र पिता श्यामलाल राठौड़ निवासी डोगर धाम रतलाम के विरुद्ध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में आरोपी वीरेंद्र पिता श्यामलाल राठौड़ निवासी डोगर धाम रतलाम को गिरफ्तार किया गया है व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

Back to top button