
Now you can get property information from home, a new GIS system has been launched.
ekhabartoday:शहरवासियों को अब घर बैठे प्रॉपर्टी की जानकारी मिलेगी। सरकार ने अब नया जीआईएस सिस्टम लॉन्च हुआ है। रियल टाइम प्रॉपर्टी देखने के साथ प्रॉपर्टी पर प्राधिकरण का कितना बकाया है या क्लियर है, इसकी जानकारी मिल सकेगी। प्राधिकरण ने इसका पूरा डाटा तैयार किया है। इसे अपलोड किया जाएगा। इसके बाद उन आवंटियों को आसानी होगी जिनको रीसेल में प्रॉपर्टी खरीदनी है। उनको प्रॉपर्टी की पूरी डिटेल मिल सकेगी। यह पूरी जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट के जरिये जियो ग्राफिकल इनफार्मेशन सिस्टम (जीआइएस) से मिल सकेगी।
शहर की सभी प्रॉपर्टी लीज पर है। यहां प्रॉपर्टी खरीद फरोख्त या रीसेल करने के बाद ट्रांसफर आफ मेमोरेंडम (टीएम) किया जाता है। प्रॉपर्टी तभी दूसरे व्यक्ति के नाम होगी जब मूल आवंटी का सभी बकाया क्लियर होगा, उसे एनओसी दी जाएगी। इसी एनओसी के आधार पर टीएम किया जाता है। ऐसे में लोगों को प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी इस जीआइएस सिस्टम से मिल सकेगी। वह किसी फ्राड का शिकार नहीं होगा।
सिस्टम से मिल सकेंगी ये सभी जानकारी इस सिस्टम में प्रॉपर्टी का बकाया डाटा अपलोड होने के साथ वर्तमान में आप प्लाट नंबर सलेक्ट करने पर आनर का नाम, एरिया, अलाटमेंट आईडी, अलाटमेंट डेट, लीज डेट के साथ मैप के जरिये प्लाट के आसपास की पूरी लोकेशन, रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर, पार्किंग आदि के बारे में पूरी जानकारी मिल रही है।
कलेक्शन नहीं हो सका पूरा डाटा
यहां अपलोड किया गया सेटेलाइट मैप 2022 का है। यानी 2022 तक जो भी भूखंड की लाइव अपडेट है वह जीआइएस के जरिये आपको दिख जाएगी। चार श्रेणी की प्रापर्टी रियल टाइम जीपीएस से जुड़ी, लिंक पर जाकर करे सर्च प्राधिकरण की सभी संस्थागत, औद्योगिक, आवासीय, वाणिज्यिक प्रापर्टी को भी रियल टाइम कर दिया गया है। गु्रुप हाउसिंग प्रॉपर्टी को रियल टाइम नहीं किया जा सका है, क्योंकि अधिकांश सोसायटी में बायर्स की रजिस्ट्री नहीं हुई है। ऐसे में पूरा डाटा कलेक्शन नहीं हो सका है। जल्द ही इसे भी रियल टाइम कर दिया जाएगा।
सिस्टम से घर बैठे ही मिलेगी जानकारी
विदेश में बैठे निवेशक नोएडा में निवेश तभी करेंगे। प्रदेश का 60 प्रतिशत राजस्व नोएडा ही जेनरेट होता है। यह जानकारी जीआइएस सिस्टम से घर बैठे ही मिलेगी। इसके लिए उन्हें कहीं पंजीकरण भी नहीं करना होगा। बस नोएडा प्राधिकरण की ऑनलाइन साइट पर जाकर जीआइएस लिंक पर जाना होगा। यहां उन्हें मैपिंग और अन्य तरह से पूरे शहर की जानकारी मिल जाएगी।