December 24, 2024

नूंह में धारा 144 : VHP बोली- हर जिले में निकलेगी यात्रा, CM बोले- इजाजत नहीं, घर के करीब मंदिर में पूजा करें

police

चंडीगढ़, 27अगस्त(इ खबर टुडे)। नूंह में 28 अगस्त को दोबारा जलाभिषेक यात्रा निकालने के लिए हरियाणा सरकार ने अनुमति नहीं दी है। हालांकि, कुछ संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हैं। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ‘अगस्त महीने की शुरुआत में नूंह में जिस तरह की घटना हुई, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे। हमारी पुलिस और प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि लोग यात्रा (ब्रज मंडल शोभा यात्रा) निकालने के बजाय पास के मंदिरों में जाएं और पूजा करें। यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन लोग जा सकते हैं और मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सकते हैं क्योंकि यह सावन का महीना है।’ नूंह में 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। वहीं जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गई है।

उधर, बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने नल्हड़ में होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर रणनीति बदल ली है। अब प्रदेश के हर जिले में यात्रा निकाली जाएगी। इनमें नूंह भी शामिल है। नूंह के नल्हड़ में भारी संख्या में पहुंचने के बजाय हर जिले में लोग निर्धारित स्थल पर शामिल होंगे। डीजीपी ने कहा कि नूंह प्रशासन ने 3 से 7 सितंबर तक नूंह में होने वाली जी-20 की बैठक और 31 जुलाई को हुई घटना के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजकों को अनुमति देने से इन्कार किया है। बावजूद इसके कुछ ऐसे इनपुट हैं कि कुछ संगठन लोगों को 28 अगस्त को नूंह पहुंचने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

लोगों को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर बैरिकेडिंग की जाएगी। डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने, नफरत भरे भाषणों के माध्यम से शांति को बाधित करने की कोशिश करने वाले लोगों के बारे में जानकारी साझा करने और उनके विरुद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई करने को कहा है। यात्रा को लेकर एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) ममता सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वह नूंह में ही तैनात रहेंगी।

मेवात के बाहर के लोग नल्हड़ नहीं आएंगे: विहिप
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद मेवात से बाहर के हिंदू समाज को वहां न बुलाकर संपूर्ण प्रदेश के लिए एक कार्यक्रम की घोषणा कर रही है। उस दिन प्रदेश के हर प्रखंड में एक शिव मंदिर में दोपहर 11:00 बजे सामूहिक जलाभिषेक का कार्यक्रम होगा। गुरुग्राम में विहिप के जिला महामंत्री यशवंत शेखावत ने कहा कि जी-20 में आए हुए विदेशी मेहमानों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पूरे विश्व की नजर भारत पर है। ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए, जिससे बाद में किसी तरह की ग्लानि हो।

नूंह में फिर से 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद, लगाई धारा 144
उधर, हरियाणा सरकार ने नूंह में फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। गृह विभाग ने शनिवार दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त की रात 11:59 बजे तक जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और बल्क एसएमएस पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने पत्र जारी किया है। एहतियातन सीआरपीसी की धारा 144 भी लगा दी है।

विश्व हिंदू परिषद ने नूंह में 28 अगस्त को फिर से ब्रजमंडल यात्रा निकालने का एलान किया है। नूंह के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने 25 अगस्त को ही गृह विभाग को पत्र लिखकर इंटरनेट सेवाएं बंद करने की सिफारिश की थी। इससे पहले नूंह में हिंसा के बाद 31 जुलाई से 13 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद थीं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds