December 27, 2024

Accident news : अनियंत्रित कार 200 फीट गहरी खाई में गिरी, दो महिलाओं की मौत, 14 घायल

download (23)

बुरहानपुर,14जुलाई(इ खबर टुडे)। बुरहानपुर जिले के असीरगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां असीरगढ़ का किला घूमने गए एक परिवार की वैन पर पत्थर और मलबा गिरने से वह अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। घायलों में 8 बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। हादसा बुधवार दोपहर 3.30 बजे का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बुरहानपुर के मोमीनपुरा से एक ही परिवार के 16 सदस्य वैन एमपी-68 सी-2832 से पिकनिक मनाने असीरगढ़ गए थे। मौसम खराब होने और तेज बारिश के कारण परिवार दोपहर 3.30 बजे वापस लौटने के लिए निकला। जब वैन पहाड़ी से नीचे उतर रही थी, तभी पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने लगा इसी दौरान वैन अनियंत्रित होकर सीधे 200 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान पीछे से आ रहे कुछ पर्यटकों ने वैन को गिरते देखा और मदद के लिए लोगों को बुलाया तथा पुलिस को सूचना दी। हादसे में लेलातुननिशा (45) पिता जाबिर की मौत हो गई, जबकि जिला अस्पताल से निजी अस्पताल ले जाते समय हिना खातून (28) ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

रस्सी के सहारे 14 लोगों को बचाया
हादसे की खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस और प्रशासन की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुंची। खाई में गिरे सभी लोगों को रस्सी की मदद से खाई से बाहर निकाला गया। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे।

अस्पताल में भर्ती घायल मोहम्मद सिद्दीक ने बताया कि सभी परिवार के लोग ईद की खुशी में पिकनिक मनाने असीरगढ़ गए थे, खराब मौसम की वजह से वहां से वापस आ रहे थे, तभी पहाड़ी से पत्थर और मिट्टी गिर रही थी। इसके कारण कार स्लिप हो गई और खाई में जा गिरी। घायलों में मोहम्मद कामरान (7), मोहम्मद सिद्दीक (32), आयशा तरनूम (25), मोहम्मद अली (35), असीना मोहम्मद उमर (5), लुकमान पिता जावेद (15), फैजान पिता मोहम्मद अली (12), मोहम्मद जैद (14), मोहम्मद अयान (11), रहमातुनिसार पति असलम (44), रिफा फातमा (13), जाविद अली (42), नजिया खातून (32), असलान पिता माेहम्मद अली (3) शामिल है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds