January 24, 2025

रतलाम / सांसद गुमानसिंह डामोर का भ्रमण कार्यक्रम, अनेक भूमिपूजन कार्यक्रम में होगें शामिल

mp gs damor

रतलाम,01जनवरी(इ खबर टुडे)। सांसद गुमानसिंह डामोर जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आ रहे हैं। श्री डामोर जिले के विभिन्न ग्रामों में नल जल योजना, सीसी निर्माण कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा कार्यकर्ताओं के साथ भेंट करेंगे।

भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री डामोर 2 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे ग्राम धराड आएंगे तथा जल जीवन मिशन की नल जल योजना अन्तर्गत 618.00 लाख रुपए लागत की रेट्रो फिटिंग कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1.30 बजे ग्राम सनावदा में 53.16 लाख रुपए लागत की नल जल योजना अन्तर्गत रेट्रो फिटिंग के भूमिपूजन, 2.30 बजे ग्राम चितावद में 5.00 लाख रुपए लागत के सी.सी. निर्माण कार्य के भूमिपूजन तथा 3.00 बजे ग्राम झर (सेवरिया) में विधायक निधि से स्वीकृत 5.00 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सीसी निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

श्री डामोर दोपहर 3.45 बजे ग्राम लपटिया में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत नलजल योजना रेट्रो फिटिंग नवीन कार्य लागत 70.73 लाख के भूमिपूजन कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे। सायं 4.30 बजे ग्राम धानासुता में नल जल योजना रेट्रो फिटिंग के 112.66 लाख रुपए लागत के नवीन कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सायंकाल 5.00 बजे ग्राम कमेड आगमन होगा एवं दिनेश पटेल के निजी निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भेंट वार्ता करेंगे। सायं 7.00 बजे सर्किट हाउस रतलाम आकर रात्रि विश्राम करेंगे।

श्री डामोर 3 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे सैलाना विकासखण्ड के ग्राम उण्डेर के लिये प्रस्थित होगें। प्रातः 9.00 बजे उण्डेर में जल मिशन योजनान्तर्गत 66.90 लाख रुपए लागत की नलजल योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होगें। प्रातः 10.00 बजे ग्राम भूराघाटी बडी खूर्द में जल जीवन मिशन योजना की 39.35 लाख रुपए लागत की नल जल योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रातः 11.00 बजे बंजला चावडाखेडी में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत 71.90 लाख रुपए लागत की नलजल योजना का भूमिपूजन करेंगे। 11.30 बजे ग्राम मकोडिया रूण्डी में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत 45.35 रुपए लाख की लागत की नलजल योजना का भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होगें।

सांसद श्री डामोर दोपहर 12.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट के भूमिपूजन कार्यक्रम सम्मिलित होंगे। 2.00 बजे ग्राम बावडी में 49.14 लाख रुपए लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन निर्माण कार्य के भूमिपूजन, दोपहर 3.00 बजे तहसील रावटी के ग्राम उमर में 15.00 लाख रुपए की लागत के नवीन पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेगें। श्री डामोर दोपहर 3.30 बजे ग्राम तम्बोलिया में 227.15 लाख रुपए लागत के तम्बोलिया से उमरबट्टा मार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम तथा 4.30 बजे ग्राम मोतिया कोटडा में 157.47 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले कोटडा-मोतिया कोटडा मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। सायं 5.30 बजे ग्राम डाबडी में नवीन तालाब निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेगें। सायं 6.00 बजे ग्रामडाबडी से झाबुआ के लिये प्रस्थान करेंगे।

You may have missed