October 8, 2024

लाखों की चोरी करने वाले अन्तरप्रान्तीय चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद, दो चोरों की तलाश जारी

रतलाम,14 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा की जा रही कोशिशों को शुक्रवार को उस समय बडी कामयाबी हासिल हुई जब पुलिस ने एक अन्तरप्रान्तीय चोर गिरोह के तीन शातिर चोरों को पकड कर उनके कब्जे से लाखों रु. का चोरी का माल बरामद किया। इस चोर गिरोह के दो सदस्य फिलहाल फरार है और पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है। चोर गिरोह के आरोपी सैकडों चोरियों में लिप्त रह चुके है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बगुहुणा ने प्रेस वार्ता में बताया कि शहर में पिछली दो जुलाई को टीआईटी रोड निवासी श्यामबाबू के सूने घर का ताला तोड कर अज्ञात चोर करीब 110 ग्र्राम सोने के आभूषण और 5 लाख रु. नगद चुरा कर ले गए थे। रात को तीन बजे उस स्थान पर एक कार भी खडी थी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर गंभीरता से तलाश प्रारंभ की। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और आसपास के जिलों में भी चोरों की तलाश में मुखबिर लगाए गए।

आखिरकार पुलिस ने इस मामले में लिप्त शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लू खां पठान 42 नि.चंदनरोड इन्दौर,ताहिर उर्फ साहिल पिता नूर मोहम्मद खान पठान 19 नि.एकता नगर उज्जैन,अमर पिता बाबूलाल चौहान 26 नि. दानी गेट उज्जैन को धर दबोचा। इनमें से शहजाद उर्फ चीना इस गैैंग का सरगना है और अब तक करीब दो सौ चोरियां कर चुका है। यह ताला तोडने में माहिर है। दूसरा गैैंग मेम्बर ताहिर उर्फ साहिल भी ताला तोडने में एक्सपर्ट है। यह गैैंग का नया सदस्य है। अमर चौहान भी ताला तोडने में माहिर है और मूलरुप से खरगोन का रहने वाला है। इस गैग में फुरकान नि.उज्जैन और सोहेल उर्फ पन्नी नि. उज्जैन दो अन्य सदस्य है,जो फिलहाल फरार है और इनकी तलाश की जा रही है।

ये आरोपी गण अपनी कार से किसी भी शहर में रात को घूमते थे और जिस भी मकान पर ताला लगा हुआ पाते,वहां दो तीन लोग तोलो तोड कर मकान में घुस जाते ,शेष लोग बाहर निगरानी करते थे। चोरी को अंजाम देने के बाद ये लोग कार में बैठकर माल को ठिकाने लगाने निकल जाते। चोरी के दौरान ये लोग मोबाइल का प्रयोग नहीं करते थे।

पुलिस ने इनके कब्जे से सोने कि चार चेन , सोने कि पाँच अंगुठीया , सोने की एक जोड चुडीया, एक सोने का ब्रेसलेट,एक इमिटेशन ब्रेसलेट, 90000/- रुपये कैश,चोरी के रुपयो से खरिदीगई एक वेगेनार कार MP09SC8898 , चोरी मे प्रयोग कि गई एक रेनाल्ट ट्रिबर कर MP13CE2185, चोरी मे प्रयोग कि गई टामी इस प्रकार कुल करीबन 12 लाख रुपये का माल जब्त किया है।

इस चोर गिरोह को पकड़ने में नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार पाटनवाला, उनि. आशीष पाल ,सउनि एम आई खान प्रआर. दिलीप देसाई, आर.हेमराज , आर. पवन , आर. अभिषेक जोशी, आर. धमेन्द्र , आर. विजय शेखावत, आरक्षक अर्जुन खिची, आर. पारस धाकड एवं सायबर सेल से प्र.आर मनमोहन शर्मा, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास का सराहनीय योगदान रहा ।

आपराधिक रिकार्ड
ताहिर पिता नुर मोहम्मद निवासी विराज नगर उज्जैन
क्र. थाना अप.क्र. धारा रिमार्क

  1. महाकाल उज्जैन 130/20.03.21 294,323,506,34 भा.द.वि. –
    2 महाकाल उज्जैन 131/20.03.21 294,323,324,506,34 भा.द.वि. –
    3 महाकाल उज्जैन 507/16.06.21 294,323,506,34 भा.द.वि.
    4 महाकाल उज्जैन 746/11.09.20 294,323,506,34 भा.द.वि.
    5 चीमनगंज मण्डी उज्जैन 64/22.01.22 294,323,427,506,455,34 भा.द.वि. –
    6 चीमनगंज मण्डी उज्जैन 545/10.08.22 279,337 भा.द.वि.
    7 खाराकुआ उज्जैन 90/13.07.20 294,323,506,34 भा.द.वि. –
    8 खाराकुआ उज्जैन 134/01.11.20 294,323,506,34 भा.द.वि. –

आपराधिक रिकार्ड
सोहेल उर्फ पन्नी पिता अनवर खान जाति मेवाती उम्र 21 साल निवासी सम्राट नगर उज्जैन
क्र. थाना अप.क्र. धारा रिमार्क

  1. चिमनगंज मण्डी 583/28.08.22 324,323,294,506,34 भा.द.वि. –

आपराधिक रिकार्ड
फुरकान पिता ग्यासुद्दीन कुरैशी उम्र 16 साल निवासी विराट नगर सम्राट नगर उज्जैन
क्र. थाना अप.क्र. धारा रिमार्क

  1. चिमनगंज मण्डी 1183/12.11.20 379 भा.द.वि. –
  2. चिमनगंज मण्डी 1206/18.11.20 327,323,506,294,34 भा.द.वि.

आपराधिक रिकार्ड
शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लु खां उम्र 27 साल नि.349/10 चंदुवाला रोड इंदौर
क्र. थाना अप.क्र. धारा रिमार्क

  1. चंदन नगर 209/20.03.04 341,294,324,506 भा.द.वि. –
    2 चंदन नगर 2012/22.03.04 25 आर्म्स एक्ट –
    3 चंदन नगर 1050/17.12.10 457,380 भा.द.वि.
    4 चंदन नगर 277/10.03.14 457,380 भा.द.वि.
    5 चंदन नगर 488/04.05.14 454 भा.द.वि. –
    6 चंदन नगर 499/06.05.14 457,380 भा.द.वि.
    7 चंदन नगर 543/17.04.14 380 भा.द.वि. –
    8 चंदन नगर 581/20.05.14 457,380 भा.द.वि. –
    9 चंदन नगर 589/26.05.14 457,380 भा.द.वि.
    10 चंदन नगर 658/13.06.14 457,380 भा.द.वि.
    11 चंदन नगर 854/08.08.14 457,380 भा.द.वि.
    12 चंदन नगर 1059/13.10.14 457,380 भा.द.वि.
    13 चंदन नगर 1117/28.10.14 457,380 भा.द.वि.
    14 चंदन नगर 1139/03.11.14 457,380 भा.द.वि.
    15 चंदन नगर 1143/04.11.14 457,380 भा.द.वि.
    16 चंदन नगर 342/25.03.14 457,380 भा.द.वि.
    17 चंदन नगर 554/19.04.14 457,380 भा.द.वि.
    18 चंदन नगर 596/26.04.14 457,380 भा.द.वि.
    19 चंदन नगर 842/05.08.14 457,380 भा.द.वि.
    20 चंदन नगर 969/19.06.14 380 भा.द.वि.
    21 चंदन नगर 978/19.09.14 380 भा.द.वि.
    22 चंदन नगर 646/18.10.17 454,380 भा.द.वि.
    23 चंदन नगर 660/24.10.17 454,380 भा.द.वि.
    24 चंदन नगर 704/10.11.17 401 भा.द.वि.
    25 राजेन्द्र नगर 697/18.10.19 454,380 भा.द.वि.
    26 चंदन नगर 668/22.08.22 49ए,34 आबकारी एक्ट
    27 रिंगनोद 451/19.12.22 294,323,506,34,279,337 भा.द.वि.
    28 रिंगनोद 454/28.12.22 34 (2) आबकारी एक्ट
    29 सोनकच्छ देवास 57/2023 379 भा.द.वि.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds