October 7, 2024

पुलिस अधीक्षक श्री लोढा के थाना डीडी नगर का आकस्मिक निरीक्षण के बाद आदतन अपराधियों की पहले ही दिन खोली 10 गुंडों की फाइल

रतलाम,08 सितम्बर(इ खबर टुडे)। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने कल रात को थाना डीडी नगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री लोढा द्वारा थाना प्रभारी डीडी नगर सुरेंद्र गडरिया को थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों तथा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो को विशेष रूप से चाकूबाजी की घटना घटित करने वालो को चिह्नित कर नई गुंडा फाइल खोलने के निर्देश दिए है। थाना डीडी नगर द्वारा पहले दिन 10 नई गुंडा फाइल खोली गई, जिसकी सूची निम्नानुसार है –

आरोपी का नाम व अपराधिक रिकॉर्ड-
रोहित भुरिया पिता राजु भुरिया उम्र 20 वर्ष नि. ईश्वर नगर थाना दीनदयाल नगर रतलाम के विरुद्ध मारपीट के 03 अपराध पंजीबद्ध है। आशीष उर्फ बासी वरदुनिया पिता संजु वरदुनिया भांभी उम्र 24 वर्ष नि.ईश्वर नगर रतलाम थाना दीनदयाल नगर रतलाम के विरुद्ध मारपीट आर्म्स एक्ट एवं आबकारी एक्ट के कुल 04 अपराध पंजीबद्ध है। सुरेश उर्फ सुरज उर्फ सुर्या पिता प्रकाश खटीक उम्र 33 वर्ष नि. ईश्वर नगर थाना दीनदयाल नगर रतलाम के विरुद्ध एनडीपीएस, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, एवम आबकारी एक्ट के कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध है। विकास यादव पिता हरिओम यादव उम्र 29 वर्ष नि. धीरजशाह नगर रतलाम थाना दीनदयाल नगर रतलाम के विरुद्ध मारपीट, आर्म्स एक्ट, एवम आबकारी एक्ट के कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध है। मुकेश कटारा पिता बद्रीलाल कटारा उम्र 45 वर्ष नि.ईश्वर नगर रतलाम के विरुद्ध मारपीट, आर्म्स एक्ट के कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध है। करण भुरिया पिता राजु भुरिया उम्र 28 वर्ष नि.ईश्वर नगर रतलाम थाना दीनदयाल नगर रतलाम के विरुद्ध मारपीट, आर्म्स एक्ट के कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध है। वैभव पिता जगदीश भांभी सियांग उम्र 23 वर्ष नि. धीरजशाह नगर गली नं.06 रतलाम के विरुद्ध मारपीट के कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध है। गोपाल पिता कालुराम नायक उम्र 41 वर्ष नि. ईश्वर नगर रतलाम थाना दीनदयाल नगर रतलाम के विरुद्ध मारपीट, आर्म्स एक्ट, एवम आबकारी एक्ट के कुल 08 प्रकरण पंजीबद्ध है। प्रदीप पिता पूनमचन्द नायक 22 साल निवासी धीरजशाह नगर रतलाम थाना दीनदयाल नगर रतलाम के विरुद्ध चोरी, मारपीट, एससीएसटी एक्ट, एवम आबकारी एक्ट के कुल 16 प्रकरण पंजीबद्ध है। आर्यन उर्फ समीर पिता शहजाद मार्बल उम्र 18 वर्ष नि. रामरहीम नगर रतलाम थाना दीनदयाल नगर के विरुद्ध मारपीट एवम आबकारी एक्ट के कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो को चिह्नित कर और भी नई गुंडा फाइल तैयार की जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds