November 19, 2024

रतलाम /गौशाला रोड पर सड़क निर्माण में अवरुद्ध बना अतिक्रमण सख़्ती से हटाया जायेगा – निगम कमिश्नर

रतलाम ,28 मई (इ खबर टुडे ) बीते 01 माह से निगम के लिए सर दर्द बना गौशाला रोड पर बना अतिक्रमण जल्द ही पूरी सख़्ती के साथ हटा जायेगा। उक्त अतिक्रमण के चलते क्षेत्र का सीसीरोड का निर्माण कार्य लंबे समय से बांधित है। जिसके के चलते यातायात भी बांधित पड़ा है। जिसका पूरा भार बाजना बस स्टेण्ड क्षेत्र पर पड रहा है। जानकारी मिलने पर निगम कमिश्नर ने उक्त अतिक्रमण को जल्द निगम द्वारा हटाए जाने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 16 में आचार सहिता से पूर्व विधायक एवं महापौर द्वारा सीसी रोड का लोकर्पण किया गया था ,उक्त सड़क गोशाला रोड चौराहे से होते हुए ,जैन स्कूल के पीछे होते सागोद रोड से जोड़ा जाना था। वही इसी माह के पहले सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू भी किया गया था ,निर्माण के चलते कई मकानों की बाउंड्रीवाल को भी तोडा गया। जिसमे क्षेत्रीय पार्षद के घर की बाउंड्रीवाल भी शामिल थी।

वही निगम अधिकारियो द्वारा क्षेत्र के निवासी विनोद मेहता को भी अपने घर के आगे बने अतिक्रमण को तोड़ने के निर्देश दिये गये। लेकिन विनोद मेहता और परिजनो द्वारा विवाद की स्थिति निर्मित कर निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया। वही क्षेत्रीय पार्षद पर बेवजह उनके मकान को टारगेट करने का आरोप गया । क्षेत्रीय पार्षद रणजीत टाक के अनुसार उक्त अवैध अतिकर्मण के पुष्टि निगम इंजीनियर द्वारा की जा चुकी है उसके बाद ही अतिक्रमण को तोड़ने के निर्देश दिए थे। उक्त अवैध अतिक्रमण के ऊपर से विद्युत विभाग की मेन लाइन जा रही है जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा अतिक्रमणकर्ता के साथ ही हो सकता है।

क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि मेहता परिवार द्वारा बेवजह विवाद कर झूठी शिकायते की गई है जिसके चलते निर्माण कार्य बंद है और क्षेत्र का आवागमन बंद हुआ पड़ा है। साथ ही क्षेत्र की नालिया भी जाम पड़ी है। मांर्ग बंद होने चलते कई बार इमरजेंसी वाहन फायर ब्रिगेट एवं एम्बुलेंस को भी रास्ता बदल कर जाना पड़ता है। साथ ही अधूरे निर्माण के चलते दिन भर दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है।क्षेत्र के निवासी दीपक पटेल ने बताया कि अधूरे निर्माण के चलते क्षेत्रीय व्यपारियो को भी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

उक्त मामले को इ खबर टुडे ने जब निगम कमिश्नर हिमांशु भट्ट से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि चुनावी समय के चलते अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रभावित हुई। वही उन्होंने बताया कि उक्त अवैध अतिक्रमण जल्द और पूरी सख़्ती के साथ हटाया जाएगा। जिससे निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सकेगा।

You may have missed