November 22, 2024

रतलाम : जिले में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी ,बदमाश ने फोन पर दूध व्यापारी से ऑर्डर देते समय धोखाधड़ी को दिया अंजाम

रतलाम ,27 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिले में ऑनलाइन-ऑफलाइन ठंगी से जुड़े कई मामले सामने आ चुके है। जिले के करीब-करीब सभी थानों में ऑनलाइन-ऑफलाइन ठंगी से जुड़े दर्जनों मामले दर्ज हो चुके है। जिनमे से एक या दो मामले में ही आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। वही ऑनलाइन ठंगी को अंजाम देने वाले आरोपी नये-नये हतकंडे अपना रहे है। जिसके कारण पढ़े -लिखे लोग भी इनका शिकार हो जाते है। इस दौरान एक रोचक ठंगी का मामला समाने आया है।

जानकारी के अनुसार ठंगी की वारदात जावरा के आजाद चौक रहवासी संजय कुमार पिता मोहनलाल के साथ हुई है। संजय कुमार दूध के व्यापारी है और जावरा में ही दूकान चलाते है। संजय ने बताया कि मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने दूध, दही और पनीर को लेकर उससे बात की। पचास लीटर दूध, पच्चीस किलो पनीर और बीस किलो दही का आर्डर देने के एवज में आरोपी ने चतुराई से फरियादी संजय को अपने झांसे में लेकर व्हाट्सएप पर बैंक एटीएम की जानकारी चाही। चूंकि आर्डर अच्छा होने पर फरियादी भी उसकी बातों में आ गया और एटीएम के बारे में वह जो-जो पूछता गया वह बताता गया और सामने वाले व्यक्ति ने कब उसके साथ धोखा कर लिया खुद उसे भी पता नहीं चल पाया।

आठ-दस दिन बाद उसे पता चला कि कथित व्यक्ति ने आर्डर के नाम पर उससे बैंक एटीएम की सारी जानकारी जुटाकर उसके साथ धोखा किया तब उसने पुलिस के पास पहुंचे। उसने बताया कि मोबाइल धारक अज्ञात व्यक्ति ने उससे व्हाट्सएप पर बैंक एटीएम की जानकारी लेकर करीब 46 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। अपने साथ हुई ठंगी की बात को लेकर संजय ने जावरा शहर थाने में ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी शिकायत की। पुलिस ने फरियादी के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 420 तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may have missed