Memorandum : तूल पकडने लगा पुलिस द्वारा की गई क्रूरतापूर्ण मारपीट का मामला,हिन्दू समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर से की दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग ,पुलिस मारपीट में मृत युवक का मामला भी उठाया
रतलाम,10 सितम्बर (इ खबरटुडे)। गणेश चतुर्थी की रात गणेश प्रतिमा के जुलूस पर हुए पथराव,पुलिस थाने पर हिन्दू युवकों के प्रदर्शन और इसके बाद पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे युवकों के साथ की गई क्रूरतापूर्ण मारपीट का मामला अब तूल पकडता नजर आ रहा है। सकल हिन्दू समाज के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आज कलेक्टर से मुलाकात कर पुलिस मारपीट से मृत हुए युवक की हत्या का प्रकरण दर्ज करने,मारपीट करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने और जुलूस पर पथराव करने वालों के खिलाफ कडी कर्यवाही करने जैसी मांगे रखी।
उल्लेखनीय है कि गणेश चतुर्थी के दिन रविवार रात को मोचीपुरा से गुजर रहे गणेश प्रतिमा के एक जुलूस पर पथराव किया गया था। पथराव से आक्रोशित लोगों ने रात करीब नौ बजे स्टेशन रोड पुलिस थाने पर पंहुचकर पथराव करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर जबर्दस्त नारेबाजी और चक्काजाम किया था। इसी रात को करीब साढे ग्यारह बजे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करने वाले तीन लोगों को उनके घरों से निकाल कर उनके साथ बेहद बर्बरतापूर्ण तरीके से मारपीट की। पुलिस की इस मारपीट में महेन्द्र सोलंकी,लखन रजवानिया और काजल किन्नर बुरी तरह घायल हो गए। यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस मरपीट से इन लोगों को फ्रैक्चर तक हो गए। पुलिस ने इस मामले में तेरह नामजद आरोपियों समेत करीब सौ अन्य लोगों के खिलाफ उपद्रव करने का आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया है।
प्रदर्शनकारियों के साथ की गई बर्बरतापूर्ण मारपीट को लेकर हिन्दू समाज में आक्रोश पनपने लगा था और आज सकल हिन्दू समाज के एक प्रतिनिधमण्डल ने कलेक्टर राजेश बाथम से मुलाकात कर सारे घटनाक्रम में पुलिस को दोषी ठहराया है। प्रतिनिधि मण्डल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में हा गया है कि पुलिस द्वारा गणेश प्रतिमा के जुलूस पर हुए पथराव की घटना को बेवजह झुठलाते हुए इसे कोरी अफïवाह करार दिया गया। पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों की खोजबीन के लिए कोई कोशिश ना करते हुए हिन्दू समाज के युवकों पर बेवजह लाठीचार्ज किया गया। कुछ लोगों को घरों से निकालकर उनके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की गई और उनके घरों की महिलाओं के साथ अभद्रता की गई।
पुलिस मारपीट से युवक की मौत
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि पुलिस की क्रूरतापूर्ण मारपीट और लाठीचार्ज के कारण एक युवक की मौत हो गई,लेकिन पुलिस ने मृतक प्रभु मेडा के परिजनों को धमका कर इस हत्या के मामले को दबाने का प्रयास किया। मृतक प्रभू मेडा का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया गया और उसके परिवारजनों को डरा धमका कर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि मृतक प्रभु मेडा की हत्या का प्रकरण दर्ज कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। चौबीस घण्टे का अल्टीमेटम प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर राजेश बाथम को ज्ञापन देकर चौबीस घण्टे में मामले की जांच करवा कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। प्रतिनिधि मण्डल ने कहा है कि यदि दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो हिन्दू समाज द्वारा चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन किया जाएगा,जिसकी सारी जिम्मदारी प्रशासन की होगी।
ये थे शामिल
हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक कमलेश ग्वालियरी के नेतृत्व में कलेक्टर के पास पंहुचे प्रतिनिधि मण्डल में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय,महामंत्री निर्मल कटारिया,भाजपा नेता अशोक चौटाला,प्रवीण सोनी,अशोक पोरवाल,सामाजिक कार्यकर्ता मोहन मुरलीवाला, वीरेंद्र वफगावकर मनोहर पोरवाल,राजेश कटारिया सतीश त्रिपाठी और विनोद मूणत आदि शामिल थे।
हिन्दू जागरण मंच का ज्ञापन
प्रति,
श्रीमान कलेक्टर महोदय,
कलेक्ट्रेट कार्यालय जिला रतलाम (म.प्र.)
विषयः- दिनांक 07/09/24 की रात्रि में रतलाम नगर में हुई विभिन्न घटनाओं की निष्पक्ष जांच एवं मृतक साना सब गाडा अडा की हत्या में शामिल पुलिसकर्मियों एवं अन्य व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जावें।
महोदय,
रतलाम नगर में दिनांक 07/09/24 की रात्रि में पुलिस द्वारा वास्तविक घटना को अफवाह का नाम देकर जिस प्रकार गुमराह किया गया उसकी संपूर्ण हिंदू समाज निंदा करता है।
यह कि दिनांक 07/09/24 को मोचीपुरा क्षेत्र से जब श्री गणेश जी की प्रतिमा का चल समारोह निकल रहा था तब मुस्लिम समाज द्वारा प्रतिमा पर रात्रि लगभग सात आठ बजे पत्थर फेके गए। चल समारोह में शामिल लोग मामले की शिकायत को लेकर पुलिस थाना स्टेशन रोड पहुंचे थे। वहां पर थाना प्रभारी द्वारा मामला पंजीबद नहीं करते हुए टालम टोली करते रहे एवं समझाइश देते रहे, इसके विरोध में थाने पर बड़ी संख्या में हिंदू समाज एकत्रित हो गया था। उसके बाद बढ़ते आक्रोश की देखते हुए साधारण धाराओं में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया। इसके बाद लगभग 11:00 बजे थाने पर एकत्रित हिंदू- समाज उकाला रोड स्थित गणेश पंडाल पर थाना प्रभारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कहने पर जा रहा था। तभी हाथी खाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा घेराव कर अमानवीय एवं बर्बरता पूर्वक पैरों एवं लाठी से मारपीट की गई। जिससे अनेक लोग घायल हुए एवं अनेक लोगों का खून निकला जिसकी भी सबूत उपलब्ध है। इसके बाद जनसाधारण ने लाठीचार्ज का मौखिक विरोध किया, सभी गणेश पंडाल की ओर मोचीपुरा के रास्ते से बढ़ने लगे इसके बाद मोचीपुरा चौराहे पर पुलिस द्वारा अवैधानिक तरीके से रोका गयाः एवं मुस्लिम समाज द्वारा पथराव किया गया, जिस कारण हिंदू समाज में भगदड़ मच गई, कुछ लोग पंडाल की ओर अग्रसर हुए तथा शेष समाज जन पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया इसके अलावा पंडाल पर पहुंचकर पुलिस द्वारा माता बहनों को बर्बरता पूर्व घसीटा गया उसको उसकी लज्जा भंग करने का प्रयास भी किया गया।
निम्न विषय पर जांच की मांग
पुलिस द्वारा मुस्लिम समाज द्वारा किए गए पथराव को नकारा गया जबकि उनके द्वारा पत्थर मारते हुए वीडियो उपलब्ध है फिर भी प्रशासन द्वारा मुस्लिम समाज के किसी भी व्यक्तियों पर अपराध पंजीबध नहीं किया गया है जो किया जाए।
श्री गणेश पंडाल से जिन युवकों को मारते हुए पुलिसकर्मियों द्वारा ले जाया गया उसके खिलाफ भी अपराध पंजीकृत किया जाए घटना में हुए लाठी चार्ज में घायल राजू मेडा की मृत्यु उपरान्त उसका पोस्टमार्टम कराया बिना परिवार पर दबाव बनाकर उसका अंतिम संस्कार करवाया गया है। इसकी भी निष्पक्ष जांच की जाकर दोषियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाए।
घटना के पश्चात मुस्लिम समाज द्वारा पुनः पथराव किया गयां इसके वीडियो उपलब्ध है उसके विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।
अतः आवेदन पर प्रस्तुत का निवेदन है कि उक्त बिंदुओं की संपूर्ण निष्पक्ष जांच की जाकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जावे।
प्रार्थी गण समस्त हिंदू समाज रतलाम
दिनांक 10/09/2024