December 25, 2024

Bail Reject : अपहरण और फिरौती काण्ड के आरोपियों को न्यायालय से नही मिली राहत,छहो आरोपियों के जमानत आवेदन निरस्त

29_12_2020-court.naiduniajbp02_20201229_14824

रतलाम,10 सितम्बर (इ खबरटुडे)। होटल व्यवसायी का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले मेंं गिरफ्तार हाई प्रोफाईल आरोपी सीए रवि डफरिया रिटायर्ड रेलवे टीसी सुनील दुबे और दलाल चन्दू शिवानी आदि को न्यायालय से कोई राहत नहीं मिल पाई है। सभी छहो आरोपियों के जमानत आवेदन निरस्त कर दिए गए है।

प्रकरण के फरियादी जीतेन्द्र राठौड की ओर से न्यायालय में प्रस्तुत आपत्तिकर्ता अभिभाषक नीलेश शर्मा ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार छ: आरोपियों की ओर से पृथक पृथक जमानत आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी मयंक मोदी ने जमानत आवेदनों पर अभिभाषकों की दलीलें सुनने के बाद आपत्तिकर्ता अभिभाषक नीलेश शर्मा की दलीलें सुनी। दूसरी ओर पुलिस द्वारा छ: में से तीन आरोपियों के सम्बन्ध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए थे। पुलिस द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के मुताबिक रेलवे से रिटायर्ड टीसी सुनील दुबे के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण अलग अलग स्थानों पर दर्ज होने की जानकारी भी प्रस्तुत की गई थी।

आरोपियों में से सीए रवि डफरिया और दलाल चन्दू शिवानी के अभिभाषकों ने उनके खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत की मांग की थी। न्यायालय में उक्त दोनो आरोपियों के खराब स्वास्थ्य के सम्बन्ध में दस्तावेज भी प्रस्तुत किए गए थे। उक्त दोनो आरोपियों के मामले में आपत्तिकर्ता द्वारा भी अपनी आपत्ति वापस ले ली गई थी। आपत्तिकर्ता की ओर से कहा गया था कि यदि उक्त दोनो आरोपियों को वास्तव में तत्काल चिकित्सकीय सहायता की आïवश्यकता है,तो ऐसी स्थिति में उन्हे जमानत दिए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है।

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी मयंक मोदी ने जमानत आवेदनों पर निर्णय देते हुए कहा कि आरोपियों के विरुद्ध गंभीर प्रकृति के अपराध दर्ज किए गए है। जिन धाराओं में प्रकरण दर्ज हुए है उनकी सुनवाई सेशन कोर्ट द्वारा की जानी है। ऐसी स्थिति में आरोपियों को जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता। इनमें से सुनील दुबे के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण पूर्व में ही दर्ज है। सीए रवि डफरिया और दलाल चन्दू शिवानी का स्वास्थ्य खराब होने के मामले में सीजेएम श्री मोदी ने आवश्यकता होने पर उक्त दोनो आरोपियों का इलाज मेडीकल कालेज में कराए जाने का आदेश भी दिया है।

प्रकरण का एक आरोपी सीए रवि डफरिया तो गिरफ्तारी के दिन से ही जिला चिकित्सालय में भर्ती है। जिला अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,गिरफ्तारी के फौरन बाद में ही रवि डफरिया की तबियत खराब हो गई थी और उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। रवि डफरिया को जिला चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है। जबकि चन्दू शिवानी को जिला जेल में बनाए गए वार्ड में भर्ती रखकर उसका उपचार किया जा रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds