रेल न्यूज
Train Canceled : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ब्लॉक के कारण टर्मिनल में बदलाव,दो यात्री गाड़िया आंशिक रूप से निरस्त

Train Canceled रतलाम 24 मार्च (इ खबर टुडे) । उत्तर रेलवे के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 9 पर चल रहे ब्लॉक कार्य के कारण दो ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव किया गया है।
गाड़ी संख्या 22209 मुम्बई सेंट्रल नई दिल्ली दुरंतो 03 अप्रैल, 2025 तक हज़रत निजामुद्दीन से नई दिल्ली के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी तथा हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
गाड़ी संख्या 22210 नई दिल्ली मुंबई सेंट्रल दुरंतो 03 अप्रैल, 2025 तक नई दिल्ली से हज़रत निजामुद्दीन के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी तथा हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी।
ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव सहित अन्य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगणwww.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते है।