होली पर सात मार्च से स्पेशल ट्रेन चलाएगा अंबाला रेलवे मंडल–तीन ट्रेन स्पेशल होंगी रवाना, प्रवासी लोगों को होगा फायदा

होली त्योहार पर अंबाला मंडल से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इसको लेकर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है। बिहार और उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों के प्रवासी लोग हरियाणा से अपने-अपने प्रदेशों में होली त्योहार मनाने जाते हैं। ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ हो जाती है और ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी होती है।
इसको देखते हुए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के ज्यादा आगे यात्री न जाएं, उसके लिए रस्सी बांधकर प्रबंध किया गया है। संदिग्ध व्यक्ति पर शक होने पर चैकिंग भी की जा रही है। वहीं अंबाला मंडल द्वारा भी विशेष तैयारियां की गई है। इसको लेकर सात मार्च से स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जाएगा।
वहीं जीआरपी भी यात्रियों को साइबर क्राइम और चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक कर रही है।
वर्जन
होली त्योहार पर सात मार्च से तीन ट्रेन स्पेशल चलाई जाएंगी। जो चंडीगढ़ से गोरखपुर, अंबाला कैंट से मोहबलिया और तीसरी ट्रेन सरहिंद से जयनगर के लिए चलेंगी। कुछ ट्रेन फिरोजपुर मंडल से चल रही है। जो अमृतसर से अंबाला होते हुए जाएगी।
–नवीन कुमार, वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल