आरएसी टिकट से यात्रा करने पर यात्रियों को ट्रेनों में मिलेगी पूरी सीट

भारतीय रेलवे ने आरएसी (रिजर्वेशन एगेंस्ट कैंसलेशन) टिकट के नियमों में बदलाव किया है। रेलवे ने उन यात्रियों को बड़ी राहत दी है जो पूरे पैसे देकर आधी टिकट पर सफर कर रहे थे। अब नए नियमों के अनुसार ट्रेनों में आरएसी टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को एसी कोच में अब फुल बेडरोल दिया जाएगा।
इस नियम के बाद यात्रियों को सफर करने में परेशानी नहीं होगी। रेलवे के पुराने नियम में अनुसार आरएसी टिकट पर यात्रा करने वालों को साइड लोअर बर्थ की आधी सीट पर यात्रा करनी पड़ती थी। इसके अलावा किसी दूसरे यात्री के साथ में सीट शेयर पड़ती थी।
वहीं एसी में भी आरएसी टिकट वाले दो यात्रियों को मिला कर एक ही बेडरोल दिया जाता था। अब रेलवे के नए नियम में यात्रियों को पूरा बेडरोल सेट के दिया जाएगा। इस नियम के अनुसार आरएसी यात्रियों को पैकेट बंद बेडरोल दिया जाएगा। वहीं दो बेड शीट, एक कंबल, एक तकिया और तौलिया भी दिया जाएगा।