December 25, 2024

Thief Arrested : एक सप्ताह पूर्व हुई सनसनीखेज चोरी का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार,दस लाख का माल बरामद

police

रतलाम,14 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। पुलिस ने शहर के लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पूर्व हुई सनसनीखेज चोरी का खुलासा करते हुए चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चोरी किए गए गहने और नगदी कुल करीब दस लाख रु. का माल भी चोरों से बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने एसपी आफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में इस सफलता की विस्तार से जानकारी दी। एसपी श्री तिवारी ने बताया कि विगत 6और 7 अक्टूबर की दरम्यानी रात में लक्ष्मणपुरा निवासी अनिता जेन फ्रान्सिस पति एएस फ्रान्सिस 59 के घर में दो नकाबपोश बदमाश,बाहरी दरवाजे की जाली काटकर घुस आए थे। बदमाश हसिया और चाकू जैसे हथियार लेकर आए थे। उन्होने घर में बैग में रखे 1 लाख 60 हजार रु.नगद और सोने के करीब नौ लाख कीमत में आभूषण चुरा लिए थे। चोरों के घर में घुसने के दौरान श्रीमती फ्रान्सिस जाग गई थी,तब चोरों ने हसिया और चाकू दिखाकर उन्हे डरा दिया था। पुलिस ने इस गंभीर मामले में विशेष टीम बनाकर जांच प्रारंभ की।

श्री तिवारी ने बताया कि चोरी मेंलिप्त रहने वाले 25 तीस संदिग्ध बदमाशों पर लगातार निगरानी रखी गई। इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। पुलिस के इन्ही प्रयासों के दौरान एक संदेही हेमन्त उर्फ टीपू परमार को उसकी संदिग्ध गतिविधियों के चलते हिरासत में लेकर कडी पूछताछ की गई तो चोरी की पूरी वारदात का खुलासा हो गया। हेमन्त ने पुलिस को बताया कि अनिता फ्रान्सिस के घर के पडोस मेंरहने वाले उसके एक साथी युवराज उर्फ भोला भाभी ने हेमन्त और कुणाल परमार को बुलाकर बताया था कि उसके घर के पडोस में रहने वाली महिला अकेली रहती है और उसके यहां काफी धन मिल सकता है। फिर तीनों आरोपियों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई। हेमन्त और कुणाल ने पहले बाहरी दरवाजे की जाली काटी और फिर घर के भीतर प्रवेश किया। दोनो ने अपने चेहरों पर नकाब लगा रखी थी ताकि कोई उन्हे पहचान ना सके। तीसरा आरोपी भोला बाहर खडे रहकर इलाके की रेकी करता रहा। इन लोगों ने श्रीमती फ्रान्सिस के जाग जाने पर उन्हे हथियार दिखाकर डराया और वहां से एक लाख 60 हजार नगदी के अलावा दो सोने की चैन,चार सोने की चूडियां,4 जोड कान के टाप्स,एक अंगूठी और तीन पैडल इत्यादि वहां से चुरा कर ले आए। चोरी के बाद आरोपियों ने कुणाल के घर पर बैठकर चोरी के माल का बंटवारा किया। इसमें प्रत्येक के हिस्से में 53 हजार रु. नगद आए जबकि गहनों को बाद में बेचने के लिए एक पन्नी में रखकर कपडे में बांध कर घर में ही छुपा दिया। घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए भोला और कुणाल जयपुर भाग गए थे,जबकि टीपू भागने की तैयारी ही कर रहा था कि पुलिस ने उसे धर दबोचा।

हेमन्त उर्फ टीपू से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने जयपुर से शेष दोनो आरोपियों कुणाल परमार और भोला को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने चोरी में मिले रुपयों से वाशिँग मशीन और एक मोटर साइकिल भी खरीद ली थी।

पुलिस ने चोरी में लिप्त तीनो आरोपियों हेमन्त उर्फ टीपू पिता शंकरलाल परमार 21 नि.राजस्व कालोनी महूरोड,अभिषेक उर्फ कुणाल पिता मदनलाल परमार19 नि.रेलवे कालोनी और युवराज उर्फ भोला पिता मोहनलाल सिपरा 23 नि.लक्ष्मणपुरा को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से 60 हजार रु.नगद,एक वाशिंग मशीन,एक मोटर साइकिल और चुराए गए सारे गहने इस प्रकार कुल करीब दस लाख रु. का माल बरामद कर लिया है। इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी एसपी गौरव तिवारी ने की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds