mainकारोबार

Vivo T4X 5g: भारत में लॉन्च हुआ लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशन सहित रेट

Vivo T4X 5G: Vivo टेक कंपनी ने भारत में Vivo T4X 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है की स्मार्टफोन में 6500mah की बड़ी बैटरी दी गई है. 8 GB तक Ram और फ्लैशी डिजाइन दिया गया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए t3x 5G का सक्सेसर है. जिसमें इंपरेटिव अपग्रेड किए गए हैं।

Vivo T4X 5G rate

Vivo T4X 5G की कीमत भारत में बेस मॉडल के लिए 13999 रखी गई है यह तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध करवाया गया है स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आता है pronto purple and marine blue । आप इस स्मार्टफोन को 12 मार्च से फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

6GB प्लस 128 जीबी का रेट 13999 रुपए है

8GB प्लस 128GB का रेट 14999 रुपए है.

8GB प्लस 256gb का रेट 16999 रुपए है.

Vivo T4X 5G specification

Vivo T4X 5G smartphone प्लास्टिक बॉडी से तैयार किया गया है और इसमें ip64 रेटिंग भी दी गई है जो टेस्ट और वाटर से प्रोटेक्ट्स देती है। स्मार्टफोन में 6.72 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है जो 120 हज तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है यह डिस्प्ले 1050 नाइट्स की पिक ब्राइटनेस ऑफर करता है।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में t4x 5G में मेडिटेक diemensity 7300 चिपसेट दिया गया है, इसे तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ दिया गया है जिनमें 6GB प्लस 128 GB, 8 जीबी प्लस 128 जीबी और 8GB प्लस 256 जीबी है।

Vivo T4X 5G software Android 15 बेस्ड function os 15 पर चलता है

Vivo T4X 5G कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है इस सेटअप में 50 मेगापिक्सल का में कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है.

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.

स्मार्टफोन में 6500 एम ए एच की बैटरी दी गई है जो 44 वोट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है

Back to top button