mainशहर-राज्य

School holiday Haryana: हरियाणा में स्कूली बच्चों को मिलेगी 4 अतिरिक्त छुट्टियां, शिक्षा विभाग ने जारी किया लेटर

School holiday Haryana update: हरियाणा प्रदेश में स्कूली बच्चों की छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा शिक्षा विभाग ने प्रदेश में बच्चों को वर्ष 2025 में चार अतिरिक्त छुट्टियां दे रहे हेतु लेटर जारी किया है। आपको बता दें कि स्कूली बच्चों के अलावा अध्यापकों को भी छुट्टियों का विशेष इंतजार रहता है।

ऐसे में शिक्षा विभाग ने चार अतिरिक्त छुट्टियों की घोषणा कर बच्चों के साथ अध्यापकों को भी बड़ीशोक आती है। शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, करवा चौथ और गुरु तेग बहादुर दिवस पर अवकाश करने हेतु लेटर जारी किया है।

इन तारीखों को हुई स्कूलों में अवकाश की घोषणा

हरियाणा शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025 में स्कूली बच्चों को चार अतिरिक्त अवकाश देने हेतु लेटर जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए लेटर के अनुसार 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन, 10 अक्टूबर को करवा चौथ के दिन, 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के दिन अवकाश रहेगा। बच्चों को यह छुट्टियां वर्ष में सरकार द्वारा दी जाने वाली छुट्टियों से अलग रहेगी।

हरियाणा में चल रहे हैं 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं

हरियाणा प्रदेश में इन दिनों 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। प्रदेश में फरवरी महीने से शुरू हुई बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल तक चलेंगी। इसके अलावा स्कूलों द्वारा अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं भी शुरू कर दी गई हैं।

परीक्षा खत्म होने के बाद बच्चों को कुछ दिन स्कूलों से छुट्टियां मिलेगी। सभी बच्चे दोनों शुरू से अपनी-अपनी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए हैं।

Back to top button