mainकारोबार

Post office RD: पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट में निवेश करके इस प्रकार करें बड़ा फंड तैयार, इस स्कीम पर आप लोन भी ले सकते हैं कम ब्याज पर

पोस्ट ऑफिस की आर डी में निवेश करके आप आसानी से बड़ा फंड जोड़ सकते हैं, अगर आप पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट में एक निश्चित रकम डालते हैं तो 5 साल बाद में मैच्योर होने पर आपके हाथ में एक बड़ी रकम होगी।

इतना ही नहीं आपको मैच्योरिटी टाइम पूरा होने से पहले अगर पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप रैकरिंग डिपॉजिट तुड़वा सकते हैं या उस पर लोन ले सकते हैं।

रिकरिंग डिपॉजिट पर लोन लेने से पर्सनल लोन की बजाय ब्याज कम लगता है और जल्दी लोन मिलता है।

रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर लोन लेने के नियम व शर्तें

रिकरिंग डिपॉजिट क्या है

पोस्ट ऑफिस की रैकिंग डिपॉजिट एक बड़ी बचत में आपकी सहायता करती है। आप इसका इस्तेमाल एक गुल्लक की तरह कर सकते हैं ।इसका मतलब आप इसमें हर महीने सैलरी आने पर एक निश्चित रूप से पैसा डालते हैं और 5 साल बाद में मैच्योरिटी समय होने पर आपके हाथ में एक बड़ी रकम होगी। घर के गुल्लक में पैसे जमा करने पर भले ही आपको ब्याज नहीं मिले । पर यहां पैसे जमा करने पर आपको ब्याज भी मिलता है।

पोस्ट ऑफिस की आर डी स्कीम से जुड़ी खास बातें

इंडिया पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में 6.7% ब्याज मिलता है।

इस स्कीम में मिनिमम 100 रुपए हर महीने निवेश कर सकते हैं।

इंडिया पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में 10 के मल्टीपल में आप कोई भी रकम जमा कर सकते हैं।

इंडिया पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में मैक्सिमम जमा राशि की कोई भी लिमिट नहीं रखी गई है।

रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में लोन की सुविधा

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट का 5 साल का मैच्योरिटी समय होता है। इस स्कीम में अगर आप लगातार 12 किस्त जमा कर देते हैं तो आप लोन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं । यानी यह सुविधा लेने के लिए आपको कम से कम 1 साल लगातार रकम डिपॉजिट करनी होती है। 1 साल बाद आप अपने अकाउंट में जमा राशि का 50% तक लोन ले सकते हैं।

लोन की राशि का भुगतान आप एक साथ या मासिक किस्तों में भी कर सकते हैं। वहीं अगर आप लोन नहीं चुका पाते हैं तो रिकरिंग डिपॉजिट खाते के मैच्योर होने पर लोन और ब्याज की राशि काट ली जाती है ।इसके बाद ज़ो रकम बचती है वह आपके अकाउंट में डिपॉजिट कर दी जाती है।

रिकरिंग डिपॉजिट पर लोन कैसे मिलेगा

रिकरिंग डिपॉजिट पर लोन की सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको पासबुक के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरकर पोस्ट ऑफिस में जमा करवाना होगा ।इसके बाद पोस्ट ऑफिस आपका लोन को प्रक्रिया में डाल देगा।

रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में कैसे होगा बड़ा फंड इकट्ठा

रिकरिंग डिपॉजिट के जरिए आप आसानी से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं इसमें हर महीने ₹1000 निवेश करने पर आप 5 साल बाद लगभग 73000 प्राप्त कर सकते हैं वहीं अगर आप हर महीने ₹2000 का निवेश करते हैं तो आपको 5 साल बाद 1.42 लख रुपए मिलेंगे।

हर महीने कितना निवेश करने पर 5 साल बाद कितना पैसा मिलेगा

अगर आप हर महीने ₹1000 जमा करवाते हैं तो 5 साल में आपकी जमा राशि ₹60000 होती है और 5 साल का ब्याज होगा 11369 आपको कुल रकम मिलेगी 71369 रुपए।

अगर आप हर महीने ₹2000 जमा करवाते हैं तो आपकी जमा राशि होगी 120000 रुपए आपका ब्याज बनेगा 22732 रुपए और आपकी कल राशि होगी 142732 रुपए।

अगर आप मैच्योरिटी टाइम तक प्रति महीने ₹5000 जमा करवाते हैं तो आपकी कुल राशि जमा होगी ₹300000 आपको मैच्योरिटी समय पर ब्याज मिलेगा 56830 रुपए और आपको टोटल राशि प्राप्त होगी 356830 रुपए।

Back to top button