रेल न्यूज

स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली, 20 से ज्यादा विशेष ट्रेन बरेली होकर गुजर रही

रायबरेली। विशेष मौको पर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चई जा रही स्पेशल ट्रेन आजकल सीटों से खाली रहती हैं। इन विशेष ट्रेनों को 31 मार्च तक चलाया गया है। होली के आसपास तो इनमें जगह नहीं मिली, लेकिन अब यह ट्रेन खाली ही दौड़ रही हैं। बरेली जंक्शन से होकर ऐसी 20 विशेष ट्रेन निकलती हैं, जिनमें सभी सीटें लगभग खाली ही रहती हैं जबकि जो नियमित ट्रेन चल रही हैं, उनमें भीड़ है।


त्योहारों व विशेष मौकों को देखते हुए रेलवे हमेशा अतिरिक्त या स्पेशल ट्रेन चलाता है। इस बार होली पर रेलवे ने बरेली होते हुए 52 से ज्यादा स्पेशल ट्रेने चलाई थी। त्योहार के आसपास तो इन ट्रेनों में खचाखच भीड़ रही, लेकिन होली के बाद से ही यह ट्रेन खाली दौड़ रही हैं। इस समय 20 स्पेशल ट्रेन ऐसी हैं, जो चल रही हैं और 31 मार्च तक चलेंगी। इन ट्रेनों में लगभग 700 सीटें हमेशा खाली ही रहती हैं।


ज्यादा ट्रेन चलने से हो रही देरी
इन विशेष ट्रेनों के चलने से पटरियों पर दबाव रहता है। इसी कारण जो ट्रेन नियमित हैं या फिर स्पेशल हैं, वह कई बार देरी से चलती हैं। देरी भी एक या दो घंटें की नहीं ब​ल्कि 16-16 घंटे की हो जाती है। अमृतसर-गोरखपुर विशेष ट्रेन नंबर 05006 तो 16 घंटे देरी से आई जबकि सहरसा-आनंद विहार विशेष ट्रेन नंबर 05577 13 घंटे देरी से बरेली पहुंची। ऐसा इसलिए है क्योंकि नियमित ट्रेनों में यात्रियों की संख्या ज्यादा हो जाती है। ऐसे में विशेष ट्रेन देरी से चल रही हैं। इसके अलावा दिल्ली-गोरखपुर विशेष ट्रेन संख्या 05058 11 घंटे और गोरखपुर-जोधपुर ट्रेन संख्या 04830 ने यात्रियों को नौ घंटे इंतजार करवाया। वहीं गोरखपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन संख्या 04021 छह घंटे की देरी से चली। वहीं नियमित ट्रेनों की बात करें तो काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15127 आठ घंटे, अमरनाथ एक्सप्रेस 15654 पांच घंटे, मालदा टाउन- आनंद विहार एक्सप्रेस 13429 तीन घंटे की देरी से चल रही थी। श्रमजीवी एक्स्रपेस चार घंटे तथा अवध-असम एक्सप्रेस भी चार घंटे देरी से आई थी।


विशेष ट्रेन जो बरेली से होकर गुजरेंगी
बरेली से होकर गुजरने वाली विशेष ट्रेनों में सीटें खाली होने के चलते रेलवे को राजस्व में नुकसान हो रहा है। 23 मार्च तक बरेली से होकर गोरखपुर-खातीपुरा एक्सप्रेस, लालकुआं-राजकोट एक्सप्रेस चलेंगी। वहीं 24 मार्च को कासगंज-छपना एक्स्रपेस, 26 मार्च को छपरा-आनंद विहार एक्सप्रेस व लालकुंआ-कोलकाता एक्सप्रेस (05060), 27 मार्च को मऊ-अंबाला कैंट एक्स्रपेस (05301) व गोरखपुर-आनंद विहार एक्स्रपेस (05057), 28 मार्च को छपरा-अमृतसर एक्सप्रेस (05049), 29 मार्च को गोरखपुर-अमृतसर एक्स्रपेस (05007) व लालकुआं-बंगलूरु एक्स्रपेस (05074) गुरजेंगी। 30 मार्च को गोरखपुर-खातीपुर एक्स्रपेस (05023) व 31 मार्च को छपरा-उधमपुर एक्स्रपेस (05193) गुजरेंगी।

Back to top button