राष्ट्रधर्म धर्म विजय पदयात्रा की पूर्णाहुति (समापन) समारोह को लेकर नजर निहाल आश्रम ओम्कारेश्वर में अहम बैठक हुई संपन्न
रतलाम,14 जनवरी (इ खबर टुडे)। राष्ट्र धर्म विजय पदयात्रा की पूर्णाहुति समारोह को लेकर एक बैठक का आयोजन श्री नजर निहाल आश्रम ओकारेश्वर में संत श्री 1008 नर्मदानंदजी बापजी के सानिध्य मैं रखी गई। उक्त बैठक में धार, रतलाम, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, खंडवा ,खरगोन जिले से आए समस्त गुरु भक्तों ने भाग लिया।
बैठक में संत श्री नर्मदानंदजी बापजी ने बताया किआश्रम स्थित परिसर में दिनांक 20 से 26 जनवरी तक सप्त दिवसीय एक शिवशक्ति यज्ञ 11 विद्वानपंडितों के द्वारा संपन्न होगा।दिनांक 24 जनवरी को प्रातः मां नर्मदाजी का अभिषेक कर चुनरीचड़ा, कलश यात्रा निकाली जाएगी। 24 से 26 जनवरी तक संत श्रीउत्तमस्वामी के मुखारविंद से तीन दिवसीय कथा का रसपान होगा।
प्रवचन का समय दोपहर1:00 से 4:00 बजे तक होगा।
27 जनवरी को भारतवर्ष से आने वाले आचार्य महामंडलेश्वर, महामंडलेश्वर, साधु, संत आदि का आगमन, दर्शन व प्रवचन होगा। जिसका समय दोपहर12:00 से 3:00 बजे तक रहेगा उसके बाद भंडारा प्रसादी होगी। इस अवसर पर श्री नित्यानंद भक्त मंडल द्वारा विभिन्न समितियों को बनाकर भक्तों के बीच कार्य का विभाजन किया गया।
अस्थायी निर्माण एवं आपूर्ति समिति, जल समिति, अतिथि सत्कार समिति, आवास समिति, मीडिया, समिति ,विधुत व माईक समिति, वाहन समिति, पार्किंग समिति, स्वच्छता समिति, चिकित्सा समिति, भोजन समिती ,चाय कॉफी चयन समिति व कार्यालय समिति बनाई गई है साथ ही इन समितियों के प्रभारी व सहप्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। सभी समिति को जो जवाबदारी मिली है उसे आश्रम के मर्यादाको ध्यानमें रख नियमानुसार कार्य करना होगा।