सोशल मीडिया पर महंगा पड़ा हिंदू देवता को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करना, प्रशासन ने चलाया आरोपी के घर पर बुलडोजर
आगर मालवा, 09अगस्त(इ खबर टुडे)। सोशल मीडिया पर मंगलवार को नलखेड़ा के एक युवक के ने हिंदू देवता पर आपत्तिजनक पोस्ट की डाली थी, जिसके बाद बुधवार को भारी पुलिस बल और प्रशासन की मौजूदगी में आरोपी युवक का अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। इस मौके पर सुसनेर एसडीएम और एसडीओपी सहित अन्य थानों के अधिकारी मौजूद रहे।
दरअसल आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वर्ग विशेष के युवक द्वारा हिन्दू देवता राम पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में प्रशासन की सख्त कार्रवाई सामने आई है। इस मामले पर देर रात हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई को लेकर थाने का घेराव किया था।
मंगलवार देर रात आरोपी युवक पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं बुधवार को भारी पुलिस बल और प्रशासन की मौजूदगी में आरोपी युवक के अवैध निर्माण को जेसीबी की सहायता से नगर परिषद के अमले ने ध्वस्त कर दिया। तोड़ने की कार्रवाई से पहले युवक के निर्माण का प्रशासनिक अधिकारियों ने सीमांकन किया। उसके बाद अवैध पाए गए निर्माण को तोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान सुसनेर एसडीएम किरण वरवड़े, एसडीओपी पल्लवी शुक्ला तथा जिले के अन्य थानों का पुलिस बल और नगर परिषद का अमला सहित अधिकारी मौजूद रहे। युवक के पोस्ट किए जाने के बाद देर रात हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई को लेकर नलखेड़ा थाने का घेराव किया था और कार्रवाई को लेकर आंदोलित थे।