May 14, 2024

Raid : सेवानिवृत्त स्टोर कीपर की संपत्ति देख लोकायुक्त टीम हुई हैरान, नोटों की गिनती के लिए मंगवाई गई मशीन

विदिशा,09अगस्त(इ खबर टुडे)।भोपाल और विदिशा में लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की बेनामी सम्पत्ति का खुलासा किया है। राजगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ रिटायर्ड स्टोर कीपर अशफाक अली के भोपाल सहित लटेरी के ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी थी, इस दौरान टीम को करोड़ों की संपत्ति मिली है।

लोकायुक्त की टीम ने अशफाक पुत्र मुस्ताक अली निवासी लटेरी जो की जिला चिकित्सालय राजगढ़ में पूर्व में स्टोर कीपर के रूप पर पदस्थ थे। उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत प्राप्त होने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मंगलवार सुबह सात बजे से दोपहर चार बजे तक की जांच के दौरान अशफाक अली, उनके पुत्र जीशान अली, शारिक अली, पुत्री हिना कौसर और पत्नी राशिदा बी के नाम पर 16 अचल संपत्तियों के क्रय संबंधी अभिलेख मिले, जिनकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये है। वहीं, अन्य 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में लटेरी विदिशा और भोपाल में जानकारी एकत्र की जा रही है। मंगलवार को अशफाक अली के ग्रीन वैली कॉलोनी भोपाल स्थित मकान और लटेरी स्थित मकान पर दो टीमों ने सर्च की कार्रवाई की।

अभी तक की गई कार्रवाई के दौरान लटेरी में चार भवन जिसमें एक 14000 स्क्वायर फीट पर निर्माणाधीन शॉपिंग कॉपलेक्स, लगभग एक एकड़ जमीन पर करीब 25 सौ वर्ग फीट का आलीशान मकान बनाए जाने की जानकारी मिली है। उनके द्वारा लटेरी में मुस्ताक मंजिल नाम से एक तीन मंजिला भवन भी बनवाया गया है, जिसमें प्राइवेट स्कूल किराए पर संचालित किया जा रहा है। भोपाल स्थित मकान में सर्च के दौरान काफी मात्रा में नगदी प्राप्त हुई है, जिसकी गिनती की जा रही है। सोने चांदी के जेवरात कीमती घड़ियां और घरेलू उपयोग के कीमती सामान मिले हैं, जिनकी सूची तैयार की जा रही है। अब तक की जांच और सर्च कार्रवाई के दौरान आरोपी अशफाक अली और उनके परिजनों के नाम पर चल अचल संपत्ति लगभग 10 करोड़ की उजागर होने की संभावना है। बाकी की कार्रवाई लोकायुक्त टीम के द्वारा भोपाल सहित विदिशा के लटेरी में की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds