December 26, 2024

Positivity Rate Ratlam: कोरोना संक्रमण पंहुचा खतरनाक स्तर पर,26 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है पाजिटिविटी की दर

corona death

रतलाम,13 मई (इ खबरटुडे)। एक ओर मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार कुछ कम होती नजर आ रही है,लेकिन रतलाम जिला अब भी कोरोना का हाट स्पाट बना हुआ है। रतलाम में पाजिटिविटी की दर 26 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है।
रतलाम में कोरोना की रफ्तार को रोकने के तमाम जतन किए जा रहे है। लेकिन इसके बावजूद कोरोना की रफ्तार डराने वाली बनी हुई है। अस्पतालों में भीड लगी हुई है और नए आने वाले मरीज को बिस्तर उपलब्ध होगा या नहीं कोई नहीं जानता।

स्वास्थ्य विभाग के आंकडों पर नजर डाले तो 1 मार्च 2021 के दिन जहां केवल एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिला था,वहीं एक महीने बाद 01 अप्रैल को एक दिन में 84 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। इस दिन कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। इस एक मौत के साथ 1 अप्रैल तक कुल मृत्यु का आंकडा 92 पर पंहुचा था।

लेकिन इसके बाद कोरोना जैसे बेकाबू होने लगा। सिर्फ तीस दिनों में कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु की संख्या बढकर 190 हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के मुताबिक 30 अप्रैल के दिन चौबीस घण्टों में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 अप्रैल की तुलना में दुगुने से अधिक यानी 280 पर जा पंहुची थी। इन तीस दिनों में 98 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड दिया था। अप्रैल का इकलौता महीना पिछले वर्ष से प्रारंभ हुए कोरोना काल के मुकाबले एक साल की अवधि से भी अधिक घातक साबित हुआ। मार्च 2020 से मार्च 2021 तक के पूरे एक वर्ष में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या जहां 92 थी,वहीं इस इकलौते महीने में 98 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोडा था।

मई का महीना तो रतलाम के लिए और भी घातक सिद्ध हो रहा है। मई महीने के बारह दिनों में ही 54 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकडा 239 पर जा पंहुचा है। मई के महीने में अब तक (12 मई तक) केवल 3 मई को छोडकर प्रतिदिन कम से कम चार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इन बारह दिनों में सबसे कम मृत्यु 3 मई को हुई थी। 03 मई को केवल एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई थी,वहीं 09 मई को एक दिन में सर्वाधिक 06 लोगं की मौत हुई।

कोरोना की पाजिटिविटी दर भी कतई कम नहीं हो रही है। 11 मई को जिले में कुल 1270 मरीजों के सैम्पल्स की जांच की गई थी,जिनमें से कुल 335 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए। इस तरह कोरोना की पाजिटिविटी दर 26.37 रही। पूरे मध्यप्रदेश में पाजिटिविटी की दर इसकी तुलना में काफी कम है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना जिले के ग्र्रामीण इलाकों में बडी तेजी से पांव पसारता दिखाई दिया है। प्रतिदिन सामने आ रहे कोरोना संक्रमितों में अधिक संख्या ग्र्रामीण क्षेत्र के मरीजों की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds