November 23, 2024

काले कपड़े पहन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, गिरफ्तार कर सैलाना भेजा

रतलाम, 08 अप्रैल(इ खबर टुडे)। शहर कांग्रेस के आह्वान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन एवं स्मरण पत्र देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता काले कपड़े पहन कर महाराणा प्रताप ब्रिज पर एकत्रित होकर रैली के रूप में हेलीपैड पर जाने हेतु रैली के रूप में आगे बढ़े राम मंदिर चौराहे पर पुलिस प्रशासन द्वारा चारों तरफ से घेर कर आगे बढ़ने से रोका इसके विरोध में सभी कार्यकर्ता राम मंदिर चौराहे पर धरने पर बैठ गए। इसके पश्चात पुलिस ने प्रशासन ने चारों तरफ से घेरकर बलपूर्वक बस में बिठाकर सैलाना की ओर रवाना कर दिया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले गुब्बारे हवा में उड़ा कर अपना विरोध दर्ज कराया शहर कांग्रेस की तरफ से एक ज्ञापन एवं स्मरण पत्र शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम श्री पांडे को सौंपा गया! मुख्यमंत्री जी के लिए एक रतलामी सेव का पैकेट व एक बादाम का पैकेट उनकी स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए देने का प्रयास कांग्रेस द्वारा किया गया जिसे एसडीएम पांडे जी द्वारा नहीं लिया गया।

शिवराज सिंह जी पूर्व में भी रतलाम से संबंधित कई घोषणा कर चुके हैं जिनका क्रियान्वयन आज तारीख तक नहीं हुआ है एवं आए दिन माननीय कमलनाथ जी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करना चाह रहे थे परंतु प्रशासन ने दादागिरी पूर्वक प्रदर्शन करने से रोका।

बहुत सारे कार्यकर्ताओं को जो गिरफ्तारी देना चाह रहे थे उनको भी वहां से खदेड़ दिया गया शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहां प्रशासन द्वारा एवं औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया कई कार्यकर्ता जो गिरफ्तारी देने जा रहे थे उन्हें जबरदस्ती लठ मार कर भगाया गया और महिला कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।

इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, श्रीमती यास्मीन शेरानी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, सतीश पुरोहित, रजनीकांत व्यास, राजीव रावत ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर, नगर निगम उप नेता कमरुद्दीन कछवाय, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सय्यद वुसत, सुजीत उपाध्याय, पार्षद नीलोफर खान, श्रीमती आशा रावत, मीनाक्षी सेन, सेवादल अध्यक्ष महिप मिश्रा, संगठन मंत्री मांगीलाल जैन, हितेश पेमाल, अमर सिंह शेखावत, आयुष सिंह राठौड़, विशाल कण्डारे, भरत सेन, अभिजित सुराणा, हरविंदर नांद्रा, आरिफा कछवाय, अनु धभाई, राधा प्रजापति, हिना शेख, मुकेश सोलंकी, गणेश यादव, धर्मेंद्र मंडवारिया, धर्मेंद्र शर्मा, मनोज खोईवाल, चंद्र प्रकाश पुरोहित, हीरालाल परमार, छोटू चावड़ा, देवेंद्र वैराल, इक्का बेलूत, वीरपाल सिंह, शाकिर खान, रमेश शर्मा, बच्चा खान, सुरेश राठौर, इकरार चौधरी, राहुल दुबे, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed