November 8, 2024

रतलाम / महिला से सोने का मंगलसूत्र झपट कर भागने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार

रतलाम,10 सितम्बर (इ खबर टुडे)। विगत ग्यारह दिन पूर्व प्रताप नगर ब्रीज़ महिला से सोने का मंगलसूत्र झपट कर भागने वाले मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जब की एक फरार है जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी से स्कूटी सहित एक हज़्ज़ार बरामद किए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को फरियादिया शिवानी पति रजनीश तिवारी निवासी प्रतापनगर ने रिपोर्ट किया कि 28 अगस्त को मेरी जुपिटर गाड़ी नम्बर MP43EL9922 से मेरी ननंद निशा तिवारी जो मारुति स्कुल पढ़ाने जाती है उनको लेने के लिये जा रही थी तभी प्रतापनगर ब्रीज के ऊपर पीछे से होंडा एक्टिवा ग्रे कलर की जिसका नम्बर MP43ZG5033 पर कोई अज्ञात व्यक्ति आया और मेरे गले का सोने का मंगलसुत्र पुरानी इस्तेमाली झपटकर छीनकर सालाखेड़ी तरफ चला गया। तत्काल मेने अपने पति रजनीश तिवारी को सुचना दी वह आये तब तक वह व्यक्ति वहाँ से चला गया। हम आसपास तलाश करते रहे लेकिन वह व्यक्ति नही मिला। आज मेरे पति रजनीश तिवारी को साथ लेकर थाना रिपोर्ट करने आयी हुँ रिपोर्ट करती हुँ कार्यवाही की जावे। रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 1079/2024 धारा 304 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच मे लिया गया।

प्रकऱण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा, अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक के नेतृत्व मे लगाया गया। पुलिस जांच में मुखबीर की सूचना पर आरोपी गोविन्दा उर्फ कल्लु कुमार पिता अशवंत कुमार पासवान उम्र 23 वर्ष निवासी रंगतालाब नई बस्ती कोटा राजस्थान को आनंद माल प्रतापनगर बायपास रोड से गिरफ्तार कर पुछताछ की गई। पुछताछ के दौरान आरोपी गोविन्दा ने बताया गया कि मेने प्रतापनगर मे महिला से लुटा सोने का मंगलसुत्र को शाखरुख निवासी रंगतालाब नई बस्ती कोटा राजस्थान को 30,000/- रुपये मे बेंच दिया था जिसके 25000/- रुपये उसी के पास रखे है। मेने खर्चे के 5000/- रुपये रख लिये थे जिसमे से 4000/- रुपये खर्च हो गये है तथा अपने कब्जे से शेष 1000/- रुपये बचे, जो पुलिस ने जब्त किया।

जप्त सामाग्री – होंडा एक्टिवा ग्रे कलर की जिसका नम्बर MP43ZG5033 (महु रोड बस स्टेण्ड के सामने मुख्य मार्ग से ) एवं नगदी 1000/- रुपये

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उनि कुलदीप देथलिया, उनि शांतिलाल चौहान, उनि राजा तिवारी (प्रभारी सीसीटीवी) प्रआर.577 मनोज पाण्डेय, प्रआर. मनमोहन शर्मा, आर.138 राजेश परिहार, आर.374 हर्षल शर्मा, आर.612 लोकेन्द्र सोनी, आर.677 हेमराज डामोर आर. विपुल भावसार, आर. मयक व्यास, आर. अभिषेक पाठक, आर. पारस चावला, आर निलेश शर्मा, आर. कुलदीप जाट की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds