December 26, 2024

रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के आरिश खान ने एमक्यूएस कैटेगरी राइफल में प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया

photogrid.collagemaker.photocollage.squarefit_2022720213819881

9th गन फॉर ग्लोरी शूटिंग स्टेट एयर वेपन चैंपियनशिप जबलपुर 2022

रतलाम,16 जुलाई (इ खबर टुडे)। रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन से आरिश खान ने एमक्यूएस कैटेगरी राइफल में शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश में दूसरे स्थान पर रजत पदक प्राप्त किया ।

रतलाम से 11 शूटर्स ने प्री नेशनल कंपीटीशन हेतु क्वालीफाई किया । मात्र 3 महीने की प्रशिक्षण में प्रदेश के सबसे छोटे 10 साल के शूटर रणवीर मेव व वैदिक टांक ने सबका दिल जीत लिया व ध्रुव राज सिंह सिसोदिया, चित्रांश गहलोत, युवराज सिंह शक्तावत, आयुष गौर ने राइफल में क्वालीफाई किया । पिस्टल में श्रव्या सोनी, सारांश राठौड़ , डॉक्टर मनन व्यास, उमंग पोरवाल ने क्वालीफाई किया |

कोच व नेशनल मेडलिस्ट उमंग पोरवाल व मोहित राज सिंह सांखला ने यह जानकारी दी, रतलाम प्रेस क्लब पूर्व उपाध्यक्ष राकेश पोरवाल संस्था के अध्यक्ष प्रकाश सेठिया व परिवार जन ने सभी बच्चों की उपलब्धि पर बधाई दी, और इतने कम समय में बच्चों की व कोच की मेहनत पर नेशनल राइफल के पूर्व सेक्रेटरी श्री शुक्ला व मध्यप्रदेश के सेक्रेटरी श्री गुप्ता जी ने बच्चो को नेशनल में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए शुभकामनाएं दी ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds