December 25, 2024

Network marketing Cheating नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की धोखाधडी के खिलाफ विद्यार्थी परिषद का थाने पर प्रदर्शन (देखिए लाइव विडीयो)

abvp demo

रतलाम,1 मार्च (इ खबरटुडे)। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों द्वारा युवाओं को लाखों रुपए की कमाई के सपने दिखाकर धोखाधडी किए जाने के खिलाफ अभा विद्यार्थी परिषद ने औद्योगिक क्षेत्र थाने पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्र छात्राएं थाने के बाहर सडक़ पर बैठ गए। बाद में प्रदर्शनकारियों ने आरोपी कंपनियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम अभिषेक गेहलोत को दिए अपने ज्ञापन में कहा है कि शहर में विभिन्न नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां सक्रिय है,जिनके अधिकारी पहले तो महंगे होटलों में युवा छात्रों को बुलाकर कंपनी से जोडते है और उन्हे लाखों की कमाई होने के सपने दिखाते है। उनके प्रभाव में आकर कई छात्र स्वयं भी और अन्य लोगों से भी रुपए एकत्रित करके कंपनी में जमा करवा देते है। काफी युवाओं से हजारों लाखों एकत्र करने के बाद धोखेबाज कंपनियां गायब हो जाती है। हाल ही में इंटर्नेसिया इण्डियन प्रा. लि. नामक कंपनी ने शहर में अपना आफिस खोला था। इस कंपनी ने शहर के ढाई सौ से ज्यादा युवाओं से रुपए एकत्र किए और इसके बाद कंपनी वाले कार्यालय पर ताला लगाकर भाग गए।
विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक कृष्णा डिण्डोर व नगर मंत्री सुरभि रावल के नेतृत्व में बडी संख्या में छात्र छात्राओं ने पहले तो बरबड रोड स्थित उक्त कंपनी के कार्यालय पर जाकर नारेबाजी की। उक्त कंपनी के कार्यालय पर अब ताला लगा हुआ है। इसके बाद प्रदर्शनकारी छात्र छात्राएम औद्योगिक क्षेत्र थाने पर पंहुचे। उन्होने थाने के बाहर सडक़ पर बैठकर जमकर नारेबाजी की।

विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शन को देखते हुए एसडीएम अभिषेक गेहलोत और सीएसपी हेमन्त सिंह चौहान भी औद्योगिक क्षेत्र थाने पर पंहुचे। उन्होने प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं से चर्चा कर उन्हे दोषियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी शान्त हुए और उन्होने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds