May 20, 2024

Ratlam News: रतलाम स्टेशन पर रेल के डिब्बे पर चढ़ा उत्तरप्रदेश का युवक, करंट से झुलसा, हालत गंभीर

रतलाम,01 मार्च(इ खबरटुडे)। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-5 पर खड़ी बांद्रा-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा उत्तरप्रदेश के फैजाबाज जिले का एक युवक अचानक ट्रेन से उतर कर कोच (डिब्बे) पर चढ़ गया। डिब्बे पर चढ़ने से उसका सिर ऊपर जा रही हाइटेंशन लाइन से टकराया। इससे उसे करंट लगा और वह नीचे जा गिरा। करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय अमित दुबे पुत्र ब्रजनाथ दुबे निवासी ग्राम बासगांव जिला फैजाबाद व उनके मामा का पुत्र 20 वर्षीय शैलेंद्र तिवारी पुत्र शिवसागर तिवारी निवासी ग्राम घोड़ीयंत तिवारीपुरा, फैजाबाद (यूपी) सूरत से ट्रेन के एस-4 कोच में सवार होकर फैजाबाद जा रहे थे।

ट्रेन दोपहर करीब पौने तीन बजे प्लेट फार्म पर आकर रुकी थी। तभी शैलेंद्र तिवारी कोच से नीचे उतरा अौर अचानक कोच की छत पर चढ़ गया। तभी उसका सिर बिजली तारों से टकराया और विस्फोट होने जैसी जोरदार अावाज हुई। इससे स्टेशन पर हडकंप मच गया। लोग शैलेंद्र को नीचे गिरता देख मौके पर पहुंचे। ट्रेन से कई यात्री भी नीचे उतरे। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से शैलेंद्र को स्टेचर पर लेटाया और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।

काम बंद होने से घर जा रहा था

शैलेंद्र के भाई अमित ने बताया कि शैलेंद्र सूरत में हीरा व्यापारी के यहां काम करता था। जबकि वह सूरत में साड़ी की फैक्ट्री में पार्सल पेक करने का काम करता है। शैलेंद्र के पिता का फोन आया था कि शैलेंद्र को लेकर घर आ जाना। वह शैलेंद्र को लेकर घर जा रहा था। रास्ते में शैलेंंद्र ने बताया था कि उसका काम पिछले कुछ दिनों से बंद हो गया है। इससे वह बेरोजगार हो गया है। रतलाम स्टेशन पर शैलेंद्र यह कहकर ट्रेन से उतरा था कि उसका सिर दर्द कर रहा है, वह पानी व दवाई लेकर आता है। इसके बाद यह हादसा हो गया।

बम फूटने जैसी आवाज हुई

स्टेशन पर उपस्थित रविशंकर ने बताया कि वे झूले के ऊपर से जा रहे थे। तभी अचानक बम फूटने जैसी जोर से आवाज हुई। उन्होंने आवाज आने वाली तरफ देखा, तो युवक कोच की छच से नीचे कपलिंग पर गिरता और फिर कपलिंग से नीचे गिरता हुआ दिखा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds