January 11, 2025

NIA Investigation : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA) की टीम पहुंची रतलाम, सूफा आतंकियों के घर और फार्म हाउस की जाँच

nia

रतलाम,17 जुलाई(इ खबर टुडे)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज एक बार फिर रतलाम पहुंची है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पिछले वर्ष राजस्थान में विस्फोटक के साथ पकड़ाए संदिग्ध आतंकियों की जांच के मामले में एनआईए की टीम रतलाम आई हुई है। इस मामले में मुख्य सरगना सहित कुछ लोगों की रतलाम से भी गिरफ्तारी हुई थी। एनआईए की टीम मुख्य आरोपी की संपत्ति की जांच के लिए पहुंची है। बताया जा रहा है कि स्थानीय राजस्व विभाग का अमला भी उनके साथ है।

जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष मार्च 2022 में राजस्थान के निंबाहेड़ा में कार में जा रहे कुछ लोगों को संदिग्ध विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस और एनआईए की जांच में सामने आया था कि आरोपी जयपुर दहलाने की साजिश रच रहे हैं। विस्फोटक के साथ पकड़े जाने के बाद आतंकियों का रतलाम कनेक्शन भी सामने आया था। रतलाम में मध्यप्रदेश और राजस्थान की STF की टीमों ने कार्रवाई करते हुए सूफा से जुड़े और आतंकी साजिश में शामिल रहे मुख्य सरगना इमरान सहित आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आज टीम इस केस से जुड़े मास्टरमाइंड इमरान के घर और फार्म हाउस की जांच कर रही है।

पहले भी जांच के लिए आ चुकी है एनआईए

इस मामले में पूर्व में भी एनआईए की टीम जांच के लिए रतलाम आती रही है। पूर्व में ATS की टीम ने रतलाम में इमरान के फार्म हाउस से संदेहास्पद सामग्री भी बरामद की थी। जांच में फार्म हाउस पर ही देश विरोधी गतिविधियां संचालित होने की जानकारी भी सामने आई थी।

टीम में सीनियर अधिकारियों सहित कुल 20 से ज्यादा सदस्य रतलाम पहुंचे थे, जिन्होंने पकड़े गए आतंकियों के नेटवर्क की जांच शुरू की थी। जांच एजेंसी ने जांच पूरी कर जयपुर की स्पेशल NIA कोर्ट में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इन पर जयपुर को दहलाने की साजिश रचने का आरोप है।

संपत्ति की जानकारी जुटा रही एनआईए

सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम ने आज शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाने में राजस्व अमले को बुलाकर इमरान से जुड़ी संपत्तियों के दस्तावेज भी देखें। इसके अलावा टीम उसके फार्म हाउस पर भी पहुंची। टीम ने फॉर्म हाउस पर नोटिस भी चिपकाए है। हालांकि इस पूरे मामले में अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

You may have missed