रतलाम / जिले मे पुलिस की बड़ी कार्यवाई, रातभर सर्चिंग के दौरान 189 बदमाशों को किया गिरफ्तार (देखिए वीडियो)
रतलाम ,11 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के निर्देश पर में पुलिस द्वारा प्रदेश भर में बदमाशों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान शुरू किया गया। इसी तारतम्य में रतलाम पुलिस ने निगरानीशुदा बदमाशों, गुंडों और असामाजिक तत्वों की चैकिंग और धरपकड़ के लिए सघन काम्बिंग गश्त की। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी समेत तमाम पुलिसअधिकारी सडको पर उतरे और जिले के 189 सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई । साथ ही गुंडों और बदमाशों के रिकार्ड को अपडेट किया।
जिले में पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने काम्बिग गश्त चलाते हुए फरार वारंटी, स्थाई वारंटी इनामी बदमाशों एवं अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ करते हुए कुल 189 बदमाशों पर कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मध्यप्रदेश में प्रदेशव्यापी काम्बिंग गश्त का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गिरफ्तारी वारंटी, फरार वारंटी, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाशों एवं अन्य अपराधों में फरार बदमाशों की धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत रतलाम जिले में पुलिस अधीक्षक , एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी, सीएसपी, एसडीओपी सहित 700 का बल पार्टियां बनाकर नाइट कान्बिंग गश्त की कार्रवाई कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के अनुसार रात भर चली इस कार्रवाई में 46 स्थाई वारंट, 128 गिरफ्तारी वारंट, 2 इनामी बदमाश , 57 जिला बदर किए गए बदमाशों की चेकिंग की गई। वही पुलिस ने 13 अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 1 जिला बदर को भी तामील कराया गया, कुल 189 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।