mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम के मशहूर शायर सिद्धिक रतलामी के जन्मदिन पर काव्य निशा का आयोजन

रतलाम,16 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।अगर तुम हो पत्थर तो क्या बात होगी। बनो आईना फिर मुलाकात होगी । ऐसी अद्भुत श्रंगार भरी प्यार की बात को अपने गजल में कहने वाले रतलाम के मशहूर शायर सिद्धिक रतलामी के जन्मदिन पर काव्य निशा का आयोजन मध्यप्रदेश लेखक संघ रतलाम के अध्यक्ष दिनेश चंद्र उपाध्याय “दीपक” द्वारा किया गया।

इस काव्य निशा में प्रसिद्ध गीतकार मनोज दुबे (कांटाफोड़ देवास) ने “किसको सुनाऊ मैं, बातें ये सारी बहुत याद आती है पापा तुम्हारी” गीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. “अगर तुम हो पत्थर तो क्या बात होगी। बनो आईना फिर मुलाकात होगी। शायर सिद्धिक रतलामी की ग़ज़लों ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। साहित्यकार/कवि/शायर अपने शब्दों के माध्यम से समाज एवम देश को संदेश देते है। ऐसे ही सकारात्मक संदेश देने वाले रतलाम के शायर सिद्धीक रतलामी के जन्म दिन पर उन्हें सम्मानित किया गया है। उक्त विचार शहर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. प्रकाश उपाध्याय कार्यक्रम में व्यक्त किये। गीतों एवं ग़ज़लों के इस रंगारंग कार्यक्रम में गुरुग्राम से पधारे, यशपाल सिंह यश, डॉ. चंचल चौहान,शायर दिनेश चंद्र उपाध्याय,गीतकार हरिशंकर भटनागर, फिल्मी गीतकार यशपाल तंवर,,श्याम भाटी,राजेश भार्गव,आशीष दशोत्तर आदि ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को की खूब दाद बटोरी। कार्यक्रम मैं सम्मान पत्र का वाचन श्रीमती आशा रानी उपाध्याय ने किया । इस अवसर पर सुभाष जोशी एवम श्रीमती रजनी व्यास ने मध्यप्रदेश लेखक संघ की सदस्यता ग्रहण की।कार्यक्रम का सफल संचालन के साथ सरस्वती वंदना हास्य कवि जुझार सिंह भाटी ने किया।अंत मैं आभार प्रदर्शन श्रीमती अनिता व्यास ने किया। उक्त कार्यक्रम जवाहर नगर में स्थित स्वामी रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित किया गया था।

Back to top button