October 8, 2024

Theft Disclosed : औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने तीन दिनों में किया चोरी का खुलासा,टेलीकाम कम्पनी के डक्ट पाइप चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,17 अगस्त (इ खबरटुडे)। शहर की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने टेलीकाम कम्पनी के डक्ट पाइप चोरी करने वाले तीन आरोपियों को तीन दिनों के बीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के कब्जे से करीब दो किमी लम्बाई का डक्ट पाइप भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि जिओ फाइबर टेलीकाम कम्पनी के प्रतापनगर निवासी सुपरवाइजर रोहित पिता भेरुसिंह मकवाना 31 ने विगत 14 अगस्त को पुलिस थाना स्टेशन रोड पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जिओ टेलीकाम कम्पनी के डोसीगांव स्थित वेयर हाउस से अज्ञात चोर फायबर केबल डालने वाला डक्ट पाइप चुरा कर ले गए है।

रिपोर्टकर्ता रोहित मकवाना ने बताया कि उन्हे चोरी की जानकारी 12 अगस्त की रात करीब आठ बजे तब लगी थी,जब उन्होने वेयर हाउस पर डक्ट पाइप को नदारद देखा था। अज्ञात चोर करीब दो किमी लम्बाई का डक्ट पाइप चुरा कर ले गए थे। चोरी गए डक्ट पाइप की कीमत एक लाख रु, से अधिक थी। डक्ट पाइप चोरी होने के बाद रोहित ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की,लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद रोहित ने मैनेजर प्रवीण श्रीवास्तव को चोरी की जानकारी दी और स्टाफ इंजीनियर नीतिराज सिंह और क्लस्टर मैनेजर राजेश विश्वकर्मा के साथ 14 अगस्त को रिपोर्ट कराने थाने पंहुचा। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ की।

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि पुलिस ने उन व्यक्तियों पर अपना फोकस किया,जो पूर्व में जिओ कम्पनी में काम करते थे। पुलिस ने जगदीश पिता दत्तुराव मोरे उम्र 43 साल निवासी 49 हुकुमचंद प्रेस परदेसी पुरा थाने के पास इन्दौर हालमुकाम 128 स्नेह नगर रतलाम, विकास पिता रूपचंद बलाई उम्र 25 साल निवासी ग्राम टीगरिया थाना कोतवाली खण्डवा हालमुकाम इन्द्रलोक नगर टावर के पास रतलाम और जितेन्द्र पिता देवराम बलाई निवासी टीगरिया थाना कोतवाली खण्डवा हालमुकाम 152 जवाहर नगर रतलाम से पूछताछ की। पुलिस की कड़ी पूछताछ में उक्त तीनो बदमाशों ने चोरी करना स्वीकार किया और चुराए गए डक्ट पाइप भी बरामद करवा दिए।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र निरी. राजेन्द्र वर्मा , उप.निरी. पंकज राजपूत, सहा.उप.निरी. सुनीलसिंह राघव, प्रआर 458 रितेश पाटीदार, आर 1081 संजय चौहान, आर 310 कारूलाल, आर 787 पंकज बारिया की सराहनीय भूमिका रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds