December 24, 2024

MIG 21 Crashed:भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत

airstrip1

जैसलमेर 25 दिसंबर(इ खबर टुडे)।राजस्थान के जैसलमेर के पास भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जैसलमेर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैम थाना क्षेत्र के डेजर्ट नेशनल पार्क इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस दुर्घटना में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई। वायुसेना ने अपने बयान में इस बात की जानकारी दी।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थी, लेकिन पायलट को बचाया नहीं जा सका। जानकारी के मुताबिक, जिस जगह फाइटर जेट गिरा है, वह पाक बॉर्डर के पास है और वह प्रतिबंधित क्षेत्र है। यह इलाका सुदासरी डेजर्ट नेशनल पार्क में है।वायुसेना की ओर से दिये गये बयान के मुताबिक ये हादसा रात 8.30 बजे के करीब हुआ। उस वक्त ये ट्रेनिंग उड़ान पर था। वायुसेना ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं।

मिग एमआई 21 विमान को भारतीय वायुसेना ने 1960 के दशक में शामिल करना शुरू किया था। इस विमान को अक्सर उनके खराब सुरक्षा रिकॉर्ड के कारण “उड़ता हुआ ताबूत” कहा जाता है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2010 से अब तक 20 से अधिक मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। 2003 से 2013 के बीच 38 मिग 21 विमान हादसे का शिकार हुए। आधिकारिक आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि मिग 21 दुर्घटनाओं में 170 से अधिक पायलट अपनी जान गंवा चुके हैं। वर्तमान में भारतीय वायुसेना के पास मिग-21 बाइसन के लगभग छह स्क्वाड्रन हैं और एक स्क्वाड्रन में लगभग 18 विमान होते हैं।

लगभग 20 साल पहले मिग 21 को हटाने का प्रस्ताव दे दिया गया था, लेकिन इसकी जगह लेने वाले विमानों के अभाव के कारण ऐसा नही हो सका है।माना जा रहा है जब 2023 या 2024 या इसी के आसपास तक बड़ी संख्या में तेजस विमान वायुसेना में शामिल होंगे, तब इन्हें हटाना संभव होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds