June 2, 2024

Free Treatment : सप्ताह में तीन दिन निशुल्क उपचार करेंगे पूर्व सीएमएचओ सर्जन डा. पुष्पेंद्र शर्मा,पुत्री की स्मृति में की अभिनव पहल

रतलाम,25 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। हर्षिता शर्मा झुमा स्मृति पारमार्थिक न्यास द्वारा सामाजिक गतिविधियां संचालित की जा रही है । न्यास द्वारा शिक्षा, समाज सेवा , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा पर्यावरण के क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन एवं सहायता प्रदान की जा रही है । इसी क्रम में न्यास अध्यक्ष,पूर्व सी एम एच ओ सर्जन डा. पुष्पेंद्र शर्मा सप्ताह में तीन दिन अपने क्लिनिक पर मरीजों का निशुल्क उपचार करेंगे।

न्यास के अध्यक्ष डॉ .पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021-22 के दौरान ट्रस्ट द्वारा शैक्षिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के क्रम में शासकीय महाविद्यालय में बीकॉम, शासकीय विद्यालयों में कक्षा 12 वीं वाणिज्य संकाय में एवं कक्षा 10वीं सर्वोच्च अंक लाने वाली जिले की बालिकाओं को क्रमशः 50 हज़ार, 30 हज़ार एवं 20 हज़ार रुपए की सम्मान निधि से सम्मानित किया गया है । इसी प्रकार न्यास द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अंतर्गत नवीन गतिविधियों में भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना मय प्रमाण के प्रदान करने वाले व्यक्ति को 10 हज़ार रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। न्यास द्वारा लावारिस लाशों के ससम्मान अंतिम संस्कार के लिए भी कार्य किया जाएगा। भ्रूण लिंग परीक्षण एवं लावारिस लाश के संबंध में सूचना कोई भी व्यक्ति डॉ. शर्मा को मोबाइल नंबर 98263 49419 पर संपर्क कर उक्त जानकारी प्रदान कर सकता है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि न्यास द्वारा पर्यावरण संवर्धन के क्षेत्र में पौधरोपण एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । डॉ. शर्मा स्वयं प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण अपने क्लीनिक पर निःशुल्क करेंगे। उन्होंने बताया कि न्यास द्वारा हर्षिता शर्मा झुमा की स्मृति में सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । आगामी दिनों में इन गतिविधियों में और वृद्धि की जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds