December 24, 2024

Asia Cup Final : भारत ने 10 विकेट से जीता एशिया कप ;मोहम्मद सिराज ने बदला 91 साल का इतिहास, अकेले ढहा दी लंका, 1 ओवर में झटके 4 विकेट

asia cup

नईदिल्ली,17सितंबर(इ खबर टुडे)। श्रीलंका को बुरी तरह रौंद कर भारत की टीम ने एशिया कप अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी लेने का फैसला किया, जो मैदान में उतरते ही गलत साबित हो गया। टीम इंडिया के पेस अटैक ने आते ही लंका ढहा दी। युवा पेसर मोहम्मद सिराज ने महज 15 गेंद में 5 विकेट लेकर 91 साल का इतिहास बदल दिया। भारत के पेस अटैक ने 50 रन पर ही श्रीलंका को समेट दिया। जवाबी कार्यवाही में उतरी इंडियन टीम ने महज 6.1 ओवर में ही खिताबी जीत दर्ज क। . शुभमन गिल और ईशान किशन ने शानदार तरीके से बैटिंग की और टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी।

मोहम्मद सिराज का कहर यहीं नहीं थमा, वे अपना तीसरा ओवर करने आए और कप्तान दसुन शनाका को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। भारत ने साल 1932 में क्रिकेट जगत में कदम रखा था. लेकिन, अभी तक 91 साल के इतिहास में भारतीय क्रिकेट में ऐसा कोई बॉलर देखने को नहीं मिला है जिसने एक ओवर 4 विकेट झटक विरोधी टीम के परखच्चे उड़ा दिए हों। फाइनल में सिराज ने 16 गेंद में ही पंजा खोला और श्रीलंकाई टीम को तहस-नहस कर दिया।

मोहम्मद सिराज वर्ल्ड में चौथे नंबर पर

सिराज श्रीलंका के परखच्चे उड़ाने के बाद वर्ल्ड में चौथे स्थान पर आ चुके हैं। उनसे पहले दुनिया के महज 3 गेंदबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने 1 ओवर में 4 बैटर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया हो। सबसे पहले चमिंदा वास ने ये कारनामा किया था. इसके बाद मोहम्मद सामी, आदिल रशीद ये कारनामा कर चुके हैं। इसके अलावा सिराज वनडे में सबसे तेज 5 विकेट लेने वाले भारत के पहले और विश्व के दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं. मोहम्मद सिराज ने अबतक 6 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में विकेट लिया। इसके बाद ओवर करने आए सिराज ने अकेले ही लंका के परखच्चे उड़ा दिए. श्रीलंका ने 12 रन पर अपने 6 बल्लेबाजों को खो दिया था। वहीं, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और 3 विकेट अपने नाम किए। भारत के पेस अटैक ने 50 रन पर ही श्रीलंका को समेट दिया है। जवाबी कार्यवाही में उतरी इंडियन टीम ने महज 6.1 ओवर में ही खिताबी जीत दर्ज की। शुभमन गिल और ईशान किशन ने शानदार तरीके से बैटिंग की और टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds