mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

Share Market/शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, Sensex पहली बार 52000 पार

मुंबई,03 मई (इ खबरटुडे)। कोरोना महामारी की दूसरी लहर खत्म हो रही है, राज्यों ने अनलॉक की प्रोसेस शुरू कर दी है और इसका सकारात्मक असर शेयर मार्केट पर साफ देखा जा रहा है। ताजा खबर यह है कि गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 268.36 अंकों (0.52 फीसदी) की तेजी के साथ 52117.84 के स्तर पर खुला।

वहीं निफ्टी 82.20 अंक (0.53 फीसदी) की बढ़त के साथ 15658.40 के स्तर पर खुला। देश के शेयर बाजार के इतिहास में यह पहला मौका है जब सेंसेक्स ने 52000 का स्तर पार किया है। सुबह के कारोबार में 1528 शेयरों में तेजी आई, 278 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 51 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बता दें, पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 882.40 अंक यानी 1.74 फीसदी मजबूत हुआ है।

Back to top button