December 25, 2024

उत्साह, उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस;प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदोरिया ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

i day1

रतलाम,15अगस्त(इ खबर टुडे)। स्वतंत्रता दिवस रतलाम जिले में पारम्परिक हर्षांल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया जहां जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदोरिया ने ध्वजारोहण किया परेड की सलामी ली। समारोह में मुख्य अतिथि ने अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में मुक्त किया। स्वाधीनता दिवस समारोह में सुरक्षा बलों की टुकडियों ने हर्ष फायर कर राष्ट्रपतिजी का जयघोष किया। समारोह में जिला पुलिस बल कमांडर के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण कर परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया।

स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया गया। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के जन-जन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। ये गुलामी की जंजीरों के टूटने का दिन है, ये नये बीज से कोंपल फूटने का दिन है। ये देश की दिशा को मोड़ने का दिन है, ये भारत को एक सूत्र में जोड़ने का दिन है। ये शहीदों के बलिदान के यशगान का दिन है। ये 140 करोड़ भारतवासियों की मुस्कान का दिन है। वतन की आज़ादी के लिए मर मिटने वालों ने जिस गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली और समृद्धशाली भारत के निर्माण का सपना देखा था, उसे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 9 वर्षों में अपने संकल्पों से साकार किया है। उनके नेतृत्व में आज़ादी के अमृतकाल में 21वीं सदी का एक ऐसा समर्थ और समृद्ध भारत आकार ले रहा है, जिसमें हमारे सपने, हमारी आँखों के सामने ही पूरे हो रहे हैं।

आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है, भारत से सीख रही है। ‘‘वसुधैव-कुटुंबकम्“ विश्व-मंत्र के रूप में उद्घोषित और उच्चारित हो रहा है। पिछले 5 वर्षों में देश के 13 करोड़ से अधिक लोगों का ग़रीबी से बाहर आना, आकाश में चंद्रयान और धरती पर वंदे भारत ट्रेन चलाना, कर्तव्य पथ पर भव्य नवीन संसद भवन और भारत मंडपम् को सजाना और भारत को विश्व की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना यह सिद्ध करता है कि बड़ी सोच और बड़े संकल्प के साथ उस लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है, जिसकी एक ज़माने में कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि संत श्री रविदासजी महाराज ने न केवल भक्ति, अपितु सेवा का भी एक नया इतिहास रचा। ऐसा चाहूँ राज में जहाँ मिलै सबन को अन्न-छोट बड़ो सब सम बसै, रैदास रहे प्रसन्न और मन चंगा तो कठौती में गंगा“ जैसे अद्भुत संदेशों के साथ अपने सेवाभाव से संत रविदास जी सामाजिक समरसता के अग्रदूत बन गए। संत रविदासजी की पावन स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने और उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से बड़तूमा, जिला सागर में लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले उनके भव्य स्मारक का भूमिपूजन माननीय प्रधानमंत्री के करकमलों से 12 अगस्त, को संपन्न हुआ। हमारी सरकार संत रविदासजी के बताए हुए मार्ग पर सदा चलती रहेगी।

स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में विधायक चैतन काश्यप, दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, राजेंद्रसिंह लुनेरा, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, डीआईडी मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर राधेश्याम मंडलोई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव सहित लोकतंत्र सेनानी, छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रबुद्व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर एवं श्रीमती विनीता ओझा द्वारा किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार सीएम राईस विनोबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, द्वितीय श्री गुरु तेग बहादुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तृतीय श्री जैन पब्लिक स्कूल सागोद रोड को दिया गया। इसी प्रकार परेड में प्रथम पुरस्कार सुमित खरे जिला होमगार्ड, द्वितीय श्रीमती निशा चौबे जिला महिला बल, तृतीय सुनील वास्केल एसएएफ कंपनी को पुरस्कृत किया गया।

प्रभारी मंत्री श्री भदोरिया ने ग्राम नगरा के स्कूल में बच्चों के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन किया

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. एस. भदोरिया, सांसद गुमानसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, विधायक दिलीप मकवाना, राजेंद्रसिंह लूनेरा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक राहुल लोधा, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एसडीएम त्रिलोचन गौड, सीईओ रामपाल सिंह करजरे, जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, जिला शिक्षा केंद्र के सहायक कार्यक्रम समन्वयक राजेश झा, लतीफ खान आदि द्वारा रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय नगरा में बच्चों के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने अथक मेहनत के साथ अपने करियर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के महत्व को सदैव समझना होगा, हमें शहीदों की कुर्बानी के बाद स्वतंत्रता मिली है। स्वतंत्रता के साथ राष्ट्र प्रेम की भावना सदैव प्रबल रहना चाहिए। सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि स्वतंत्रता बहुमूल्य है जो कि हमें असंख्य शहीदों के त्याग, बलिदान से प्राप्त हुई है। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन फूलसिंह जाधव ने दिया। –

प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने रतलाम एवं बिलपांक में तिरंगा रैलियों को हरी झंडी दिखाई

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को प्रदेश के नगरीय प्रशासन, विकास राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने रतलाम तथा बिलपांक में तिरंगा रैलियों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चैतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना, राजेंद्रसिंह लुनेरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, मनोहर पोरवाल, बजरंग पुरोहित, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक राहुल लोधा तथा बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस आत्मसम्मान एवं गौरव का त्यौहार है। हमारे शहीदों की कुर्बानी से हमें आजादी मिली है, तिरंगा रैलियो में युवाओं का उत्साह और जोश सभी को नई प्रेरणा दे रहा है, मन में उमंग भर रहा है। देश के प्रति प्रेम की अलख जगा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने तिरंगा अभियान आयोजित करके राष्ट्र प्रेम की ज्योति को प्रज्जवलित किया है जिसके प्रकाश में युवा अत्यंत उत्साह एवं उमंग के साथ रैली में सम्मिलित हो रहे हैं। सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के अनुसार हम सब मिलकर एकभारत श्रेष्ठ भारत बनाएं। श्री डामोर ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय तथा सहकारी केंद्रीय बैंक में ध्वजारोहण किया

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक परिसर मे ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर राधेश्याम मंडलोई, डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा, श्रीमती राधा महंत, एसडीएम संजीव पांडे, स्टेनो इरफान खान, वरिष्ठ लिपिक अरुण शर्मा, कार्यालय अधीक्षक प्रभाकांत उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक राहुल लोधा ने ध्वजारोहण किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds