Punjab news: पंजाब में महिला नायब तहसीलदार को कार्यालय में बंधक बनाकर करवाई रजिस्ट्री, जाने क्या है पूरा मामला
![महिला नायब तहसीलदार](https://ekhabartoday.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-10.09.01-PM-1-1024x576.jpeg)
महिला नायब तहसीलदार
पंजाब में महिला नायब तहसीलदार को कार्यालय में बंधक बनाकर करवाई रजिस्ट्री, जाने क्या है पूरा मामला
फिल्लौर तहसील मैं नायब तहसीलदार को ऑफिस में ही बंधक बनाने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन जमीन की रजिस्ट्री करवाने का मामला सामने आया। फिल्लौर के स्थानीय नायब तहसीलदार की शिकायत पर फिल्लौर पुलिस ने आरोपित रामजी दास को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन साथी नंबरदार अभी तक फरार है।
तहसीलदार पूरा मामला
फिल्लौर में 2 वर्ष से तैनात नायब तहसीलदार 48 वर्षीय सुनीता खुल्लर ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि 10 फरवरी को वह कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री के कार्य कर रही थी। कार्यालय में गांव गन्ना पिंड के रामजी दास व पंजढेरा का नंबरदार कुलदीप कुमार अपने कई साथियों के साथ कार्यालय में आए।
अपने आप को समाजसेवी बताने वाले रामजी दास ने अपने हाथ में कुछ कागज पकड़े हुए थे। वह उन दस्तावेजों को दिखाते हुए नायब तहसीलदार को धमकाने लगा, उसने कहा कि वह जो दस्तावेज लाया है उसके आधार पर इसी समय रजिस्ट्री करवाई जाए ।उन्होंने उसे कहा की रजिस्ट्री के लिए जो नियम है उन्हें पूरा करें।
नायब तहसीलदार ने कार्यालय में ही बंधक बनाने के लगाए आरोप
नायब तहसीलदार ने बताया कि जब उन्हें रजिस्ट्री के नियम पूरे करने को कहा गया तो रामजी दास तैश में आ गए.
रामजी दास ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें कार्यालय में ही बंधक बना लिया और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। रामजी दास ने धमकी दी कि यदि रजिस्ट्री नहीं की गई तो तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। ऐसे व्यवहार करने पर नायब तहसीलदार ने उन्हें बताया कि वह दिल के रोग से पीड़ित है इसलिए उनसे इस तरह का व्यवहार न किया जाए परंतु राम जी दास ने उनसे जबरदस्ती जमीन की रजिस्ट्री करवा ली।
उन लोगों के कार्यालय से जाने के बाद नायब तहसीलदार ने इस घटना की जानकारी नूर महल व गोराया के तहसीलदारों के अलावा कानूनगो संगठन के प्रधान व पटवारी यूनियन को जानकारी दी उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए फिल्लौर में पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत करवाई।