Indore News: इंदौर में शॉर्ट सर्किट से घर में हुआ बड़ा हादसा, डॉ दंपति सहित बेटी भी झुलसी

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान आपकी चपेट में आने से डॉक्टर दंपति और उनकी बेटी बुरी तरह से झुलस गए। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की यह घटना इंदौर शहर के तिलक नगर में मंगलवार रात तकरीबन 2:30 बजे घटी।
तिलक नगर के एक घर में आग लगने तीन लोग चपेट में आ गए। वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक टैंकर पानी डालकर आग पर काबू पाया।
महिला डॉक्टर व उनके पति और बेटी का एमवाय के बर्न यूनिट में चल रहा है उपचार
इंदौर शहर के तिलक नगर में एक घर में आग लगने से घायल हुए महिला डॉक्टर और उनके पति व बेटी का इलाज एमवाय के बर्न यूनिट में चल रहा है। जानकारी के अनुसार तिलक नगर के एक घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में डॉक्टर महिला, उनके पति और बेटी फंस गए थे।
फायर अफसर के साथ आए कर्मचारियों ने सबसे पहले इन तीनों को घर से बाहर निकाला और फिर आग पर काबू पाया।हालांकि अभी तीनों लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
5000 लीटर पानी डालकर आज पर पाया काबू
इंदौर शहर के घर में देर रात लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा 5000 लीटर के करीब पानी डाला गया। फायर ब्रिगेड के एसआई सुशील दुबे के मुताबिक गांधी हाल में देर रात आग की सूचना मिलने के बाद वह अपनी टीम के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि तिलकनगर में नेमीचंद जैन के घर की दूसरी मंजिल पर लगी आग पर दमकलों ने काफी मशक्कत करते हुए 5 हजार लीटर पानी डालकर आग को काबू किया गया।