November 23, 2024

Ratlam news : प्रभारी मंत्री श्री भदोरिया ने 965 लॉख रुपए लागत की सिंचाई तालाब योजना का किया भूमि पूजन, नवागत कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किया पदभार ग्रहण

????????????????????????????????????

रतलाम,17मई(इ खबर टुडे)। मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया, विधायक रतलाम शहर चैतन्य काश्यप, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, जिला पंचायत के प्रधान परमेश मईडा द्वारा ग्राम पलसोड़ी में 965 लाख रुपए लागत से बनने वाली सिंचाई तालाब परियोजना का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, बाबूलाल कर्णधार, राजाराम गुर्जर, प्रकाश भगोरा, देवी लाल गुर्जर, लाल बहादुर पाटीदार, सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे। उक्त तालाब के निर्माण से 390 हेक्टेयर में अतिरिक्त रूप से सिंचाई क्षमता निर्मित होगी।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री ओपीएस भदोरिया ने कहा कि इस क्षेत्र को तालाब की सौगात मिली है जिससे क्षेत्र में आधिकारिक रूप से फसलें लहलहाती नजर आएंगी, क्षेत्र का किसान समृद्ध होगा। यह सतत प्रयासों का नतीजा है कि तालाब की सौगात आपको मिल रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सकारात्मक नीतियों के कारण प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं का जाल बिछाए दिया गया है। आज की स्थिति में प्रदेश में 50 लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा मौजूद है। तालाब निर्माण से जहां किसान समृद्ध होगा उसके खेतों में आवश्यकता के अनुरूप पानी पहुंचेगा वही भूमिगत जल स्तर में भी वृद्धि होगी। प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में पीएम तथा सीएम किसान कल्याण योजनाओं से किसानों को मिलने वाली सहायता को मील का पत्थर बताया। वही 18 मई को किसान कल्याण योजना के तहत कार्यक्रम आयोजन के द्वारा लाखों किसानों को हजारों करोड़ रुपए की मिलने वाली सहायता की जानकारी दी।

विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि तालाब के निर्माण से इस क्षेत्र की बड़ी आवश्यकता की पूर्ति हो रही है। यह आपके क्षेत्र के विधायक के प्रयासों का प्रतिफल है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के पुरजोर प्रयास से प्रदेश के गांव-गांव में सिंचाई सुविधाओं का जाल बिछा दिया गया है।

श्री सूर्यवंशी ने रतलाम कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया
निवाड़ी से स्थानांतरित होकर आए नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मंगलवार को कलेक्टर रतलाम का पदभार ग्रहण किया गया। वर्ष 2012 बैच के आईएएस श्री सूर्यवंशी इसके पूर्व निवाड़ी के कलेक्टर थे। इसके अलावा देवास, उज्जैन, विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर श्री सूर्यवंशी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया गया।

You may have missed