mainकारोबार

14000 से कम कीमत का सैमसंग का नया स्मार्टफोन लॉन्च, जाने कीमत सहित स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गलेक्सी कंपनी ने अब इस हैंडसेट के तीन रैम वेरिएंट्स की कीमत रिलीव कर दी है। साथ ही ऑफर्स की भी जानकारी दे दी। ये फोन अभी देश में ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ड के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट एंड्रायड 15 बेस्ट वन यूआई7 के साथ आता है और इसे 6 जीरोएस अपग्रेड्स के साथ-साथ 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। गलेक्सी एफ16 5जी पिछले गलेक्सी एफ15 5जी का सक्सेसर है। भारत में सैमसंग गलेक्सी एफ 16 5जी लॉन्च हुआ था। इसमें मीडियाटेक डिमेनसिटी 6300 प्रोसेसर, 128जीबी स्टोरेज और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है।

सैमसंग गलेक्सी एफ16 5जी की क्या है कीमत
सैमसंग गलेक्सी एफ16 5जी की कीमत 6जीबी और 8जीबी रैम वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 14,999 रुपये और 16,499 रुपये है। तीनों वेरिएंट्स में 128जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन को देश में फ्लिपकार्ड और सैमसंग इंडिया वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। भारत में 4जीबी रैम ऑप्शन के लिए 13,499 रुपये से शुरू होती है। इसे बलिंग ब्लैक, गलैम ग्रीन और विबिंग ब्लू कलर ऑप्शन में ऑफर किया जा रहा है।

1000 रुपये का मिलेगा इंस्टैंड डिस्काउंट
कंपनी अभी ऑफिशियल ई-स्टोर सैमसंग गलेक्सी एफ16 5जी की खरीद पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रही है। एसबीआई और एक्सिस बैंक के कस्टमर्स को एडिशनल रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। बायर्स के लिए छह महीने का नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी है जो 207848 रुपये से शुरू होता है।

Back to top button