mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलामरेल न्यूज

Kota Circle/कोटा मंडल में ब्लॉक के कारण कुछ गाडियॉं प्रभावित

रतलाम,17मई(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली कुछ गाडियॉं, पश्चिम मध्‍य रेलवे कोटा मंडल के कोटा-सवाई माधोपुर खंड में लिमिटेड हाइट सबवे हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण प्रभावित होगी।

गाडि़यों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

1.गाड़ी संख्‍या 12956 जयपुर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस, जयपुर से 18 मई, 2022 को चलने वाली दो घंटे रिशेड्यूल किया गया है अर्थात जयपुर से अपने नियत प्रस्‍थान से दो घंटे बाद चलेगी।

2.गाड़ी संख्‍या 12465 इंदौर जोधपुर एक्‍सप्रेस, इंदौर से 18 मई , 2022 को चलने वाली, कोटा मंडल में 03.20 घंटे रेगुलेट होगी।

3.गाड़ी संख्‍या 19037 बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी एक्‍सप्रेस बान्‍द्रा टर्मिनस से 17 मई, 2022 को चली, कोटा मंडल में 03.20 घंटे रेगुलेट होगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्रीwww.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Back to top button