
SBI Bank has launched a 400-day FD scheme, offering attractive interest rates.
जो लोग बैंकों में अपनी एफडी करवाना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 400 दिन की एफडी पर अच्छा ब्याज दे रहा है। इससे निवेशकों को काफी लाभ होगा। इसमें रिस्क भी कम और रिर्टन भी अधिक मिलेगी। ऐसे लोगों की तलाश को एसबीआई पूरी करता है। एसबीआई देश का सबसे अग्रणी बैंक है, जिस पर निवेशक आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं।
सात दिन से लेकर दस साल तक निवेश
एसबीआई में आप अपने पैसे को सात दिन से लेकर 10 साल तक जमा करवा सकते हैं। इसमें अलग-अलग समय के लिए अलग-अलग ब्याज दर रखी गई हैं, जो निवेशकों को काफी लुभा रही हैं। देश के सभी बैंकों में एफडी (FD ) की ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं। यह दरें समय-समय पर अपडेट होती रहती हैं। इस समय देश के कई सरकारी और निजी बैंक एफडी पर शानदार ब्याज दे रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इनमें सबसे ऊपर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को अमृत कलश एफडी योजना पर अधिक ब्याज दे रहा है। यह स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम 31 मार्च 2025 तक निवेश के लिए है। इसमें भी यदि आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो अधिक ब्याज मिलेगा। अमृत कलश एफडी योजना में यदि आप निवेश करते हैं तो सबसे अधिक 7.10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 7.60 प्रतिशत तक रहती है। SBI FD Interest Rateकी 400 दिनों की अवधि वाली यह एफडी (FD) स्कीम निवेशकों को गारंटिड और सुरक्षित ब्याज देती है। यह स्कीम उन निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प है, जो अधिक जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं और कम पैसे निवेश करके कम समय में मुनाफा कमाना चाहते हैं।
एक लाख निवेश करने पर अच्छा मुनाफा
यदि आम नागरिक 7.10 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से एक लाख रुपये निवेश करते हैं, तो 400 दिनों में 7100 का ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7600 रुपये ब्याज मिलेगा। वहीं अगर आम ग्राहक 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो मासिक करीब 5916 का मुनाफा होगा। सीनियर सिटीजन को इस योजना के तहत दस लाख रुपये जमा करवाने पर लगभग 6333 रुपये का ब्याज मिलेगा।
केंद्रीय कर्मचारियों को ज्यादा लाभ
इस योजना में अगर आप निवेश करते हैं तो ब्याज का भुगतान मासिक, तिमाही या छमाही के आधार पर तीनों विकल्प में लिया जा सकता है। समय पूरा होने पर रिटर्न निवेशक के अकाउंट में TDS की कटौती के बाद ट्रांसफर कर दिया जाता है। यह टीडीएस यदि आप रिटर्न फाइल करते हैं तो आपको बाद में मिल जाएगा, इसके लिए आपकी आय नियमानुसार कम होननीचाहिए।
ऐप के जरिये करवाएं एफडी
एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए SBI YONO ऐप जारी किया है। इसके माध्यम से भी आम लोग या वरिष्ठ नागरिक एफडी करवा सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी ब्रांच में जाकर भी एफडी करवाई जा सकती है। इसके लिए आप सभी शर्तों को जरूर पढ़ें क्योंकि समय-समय पर ब्याजदर और अन्य शर्तें बदलती रहती हैं।