mainकारोबार

IQOO Neo 10R launched:25 हजार की कीमत का आईक्यूओओ नीओ 10आर लॉन्च–प्री-बुक किए गए 18 मार्च से खरीद सकते हैं अपना डिवाइस

IQOO Neo 10R launched

IQOO Neo 10R launched:आईक्यूओओ नीओ 10आर भारत में लॉन्च हो गया है। ये कंपनी की नीओ सीरीज का हैंडसेट है। इसे दो कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है। फोन को स्नेपड्रेगन 8एस जनरल 3 प्रोसेसर से लैस किया गया है। प्री-बुक किए गए कस्टमर्स 18 मार्च से अपना डिवाइस खरीद सकेंगे। जनरल सेल 19 मार्च से शुरू होगी।


आईक्यूओओ नीओ 10आर को प्री-बुक करने वाले कस्टमर्स को 12 महीने की एक्सटेंडेट वारंटी और डिलीवरी पर इंस्टेंट सेटअप 99 रुपये में मिलेगा। इसमें 120एचजेड तक रिफ्रेश रेट के साथ अमोएलईडी डिस्पले भी दिया गया है। डिवाइस में 6400एमएएच की बैटरी के साथ 80 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट भी मौजूद है। वीवो के सब-ब्रांड की लेटेस्ट नीओ सीरीज का ये हैंडसेट दो कलर ऑप्शन्स में आता है और इसमें स्नेपड्रेगन 8एस जनरल 3 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 1.5 रिजोल्यूशन वाला एमोएलईडी डिस्पले है, जो 120 एचजेड तक रिफ्रेश रेट स्पोर्ट करता है। डिवाइस में आईपी65 डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड है।


आईक्यूओओ नीओ 10आर की कीमत 8 जीबी, 128 जीबी वर्जन के लिए 24999 रुपये और 8 जीबी, 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 26999 है। वहीं फोन के 12जीबी, 2156 जीबी मॉडल की कीमत 28999 रुपये तय की गई है। ये मूननाइट टाईटेनियम और रैगिंग ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ये अमेजन और आईक्यूओओ इंडिया ई-स्टोर के जरिए सेल के लिए आएगा। फोन की प्री-बुकिंग आज यानी 11 मार्च शाम 5:00 बजे शुरू होगी।

18 मार्च से खरीद सकते हैं डिवाइस
प्री-बुक किए गए कस्टमर्स 18 मार्च से अपना डिवाइस खरीद सकेंगे। जनरल सेल 19 मार्च से शुरू होगी।
आईक्यूओओ नीओ 10आर को प्री-बुक करने वाले कस्टमर्स को 12 महीने की एक्सटेंडेट वारंटी और डिलीवरी पर इंस्टेंट सेटअप 99 रुपये में मिलेगा। बायर्स 2000 रुपये का बैंक बेस्ट डिस्काउंट और 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ले सकते हैं।

Back to top button