मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हुए देहदान के चार प्रेरणास्पद संकल्प
रतलाम, 15 जनवरी (इ खबर टुडे)। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर अनेक प्रकार के दान किए जाते हैं परंतु वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा ऐसा दान किया गया जो भविष्य। में डॉक्टर बनने जा रहे छात्रों के लिए वरदान है। उक्त जानकारी देते हुए काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने बताया कि चार देहदान संकल्प पत्र जिसमें पूर्व में भी देहदान किए परिवार एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सुरेंद्र कुमार तिवारी निवासी स्टेशन रोड, सुरेंद्र कुमार छाजेड़ निवासी पत्रकार कॉलोनी, भालचंद्र कानडे निवासी सनसिटी एवं श्रीमती आशा सैनी द्वारा भरकर समाजसेवी गोविंद काकानी को दिया।
जिसे उन्होंने डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज रतलाम के डीन डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता, मानव संरचना विभाग अध्यक्ष राजेंद्र सिंगरोले, अस्पताल अधीक्षक प्रदीप मिश्रा, माइक्रोबायोलॉजी विभाग अध्यक्ष प्रफुल्ल सोनगरा की उपस्थिति मे दिया। इस संकल्प पत्र बनवाने में परिवार के सदस्यों द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया|
इस पुनीत कार्य के लिए मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता ने परिवार का हृदय से आभार मानते हुए समाज जनों को इन वरिष्ठ शिक्षकों से प्रेरणा लेकर मेडिकल कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए देह दान के पवित्र कार्य में सहयोग का अनुरोध किया|