January 24, 2025

जनआशीर्वाद यात्रा में मारपीट : भाजयुमो के नेताओं के बीच जमकर हाथापाई, चले लात घुसे, उपाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस (देखिये वीडियो)

yuva morcha

रतलाम,10 सितम्बर(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के दो नेता आपस में मारपीट का मामला सामने आया है। घटना शनिवार को हुई जिसका वीडियो आज सामने आया है। वीडियो में प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश पाटीदार और जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर के बीच जमकर मारपीट चल रही है। दोनों युवा नेता एक दूसरे पर लात घुसे चलाते नजर आए हैं। इस पूरे घटना और अनुशासनहीनता को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शुभम गुर्जर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

दरअसल मामला रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार का है जहां भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कमेड़ गांव में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के राकेश पाटीदार और जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर के बीच किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गई। इसके बाद मामला हाथापाई पर पहुंच गया। दोनों में जमकर लात घुसे चले। इसी बीच शुभम गुर्जर के साथियों ने भी विवाद शुरू कर दिया।

मौके पर मौजूद अन्य भाजपा नेताओं ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया लेकिन अब इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ने भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर से स्पष्टकरण मांगा है। जिसका जवाब सात दिन के भीतर देने का समय दिया गया है।

You may have missed